महाराष्ट्र में अब रोज रात 10 बजे तक खुलेंगे मॉल, वैक्सीन सर्टिफिकेट और फोटो आईडी दिखाने पर मिलेगी इंट्री

Maharashtra Unlock महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में दर्ज हो रही गिरावट के बीच उद्धव ठाकरे सरकार ने कोविड पाबंदियों में और ढील देने का फैसला क‍िया है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र में अब रोल मॉल रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. सरकार ने सोमवार को इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 8:05 PM
an image

Maharashtra Unlock महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से दर्ज हो रही गिरावट के बीच उद्धव ठाकरे सरकार ने कोविड-19 पाबंदियों में और ढील देने का फैसला क‍िया है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र में अब प्रतिदिन मॉल रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने कोविड बंदिशों में ढील देने का निर्णय लेते हुए प्रदेश में सभी मॉल को हर दिन रात दस बजे तक खोलने की मंजूरी दी है. सरकार की ओर से इस संबंध में जारी निर्देश के मुताबिक, मॉल में प्रवेश के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा. इसके तहत मॉल में प्रवेश करने वाले लोगों और सभी कर्मचारियों का पूरी तरह से टीकाकरण होना चाहिए. यानि वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को ही मॉल में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. मॉल में प्रवेश से पहले लोगों को वैक्सीन सर्टिफिकेट और फोटो आईडी दिखाना होगा.

सरकार की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि 18 साल से कम उम्र की आबादी के लिए टीकाकरण अभी तक शुरू नहीं हुआ है, इसलिए 18 साल से कम उम्र के सभी बच्चों को मॉल के प्रवेश करने के लिए उम्र के प्रमाण से जुड़े दस्तावेज दिखाने होंगे. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में स्‍कूल-कॉलेज खोलने पर अभी फैसला नहीं लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 से संबंधित राज्य का टास्‍क फोर्स 17 अगस्त से स्कूल और कॉलेज खोलने के पक्ष में नहीं है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस बारे में अंतिम निर्णय लेने के लिए टास्‍क फोर्स के सदस्यों से मिलने वाले हैं.

Also Read: अफगान-तालिबान विवाद पर बोले एनसीपी प्रमुख शरद पवार, भारत की विदेश नीति कितनी प्रभावी? समीक्षा हो
Exit mobile version