26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में शिक्षा मंत्री, विधायक और कांग्रेसी नेता पर केस, पब्लिक मीटिंग में तलवार लहराने का आरोप

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस पदाधिकारियों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन उपनगरीय बांद्रा इलाके में किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि कथित घटना रविवार रात की है, जब बांद्रा के रंग शारदा भवन में इमरान प्रतापगढ़ी के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

मुंबई : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, कपड़ा मंत्री असलम शेख और कांग्रेसी नेता इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ मुंबई पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है. इन नेताओं पर आरोप है कि इन लोगों ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान तलवार लहराया था. बताया जा रहा है कि इन नेताओं ने बीते रविवार की रात को मुंबई के बांद्रा इलाके में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हथियारों का प्रदर्शन किया था. पुलिस ने इन लोगों पर बंबई पुलिस कानून और शस्त्र कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, कपड़ा मंत्री असलम शेख और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इन पर आरोप है कि इन लोगों ने सार्वजनिक कार्यक्रम में कथित रूप से तलवारें लहराई हैं.

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस पदाधिकारियों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन उपनगरीय बांद्रा इलाके में किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि कथित घटना रविवार रात की है, जब बांद्रा के रंग शारदा भवन में इमरान प्रतापगढ़ी के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर इन नेताओं के खिला प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इन नेताओं के खिलाफ बंबई पुलिस कानून और शस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शेख, गायकवाड़ और इमरान प्रतापगढ़ी तलवार लहराते हुए देखे जा सकते हैं.

Also Read: Maharashtra News: महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

उधर, भाजपा नेता मोहित कंबोज ने दावा किया कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की है. प्रतापगढ़ी महाराष्ट्र कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई गए थे. वहीं, मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है. गायकवाड़ धारावी विधानसभा सीट से विधायक हैं, जबकि शेख मलाड (पश्चिम) से विधायक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें