मालेगांव विस्फोट मामले से एक और गवाह मुकरा, कहा- ATS ने किया था अपहरण, बनाया जा रहा था नाम लेने का दबाव

मालेगांव विस्फोट मामले से एक और गवाह मुकर गया है. गवाह ने कोर्ट से कहा कि एटीएस ने उसका अपहरण कर लिया था. बता दें, यह 17वां गवाह था जो बयान देने से मुकरा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 2:52 PM

मालेगांव विस्फोट मामले से एक और गवाह मुकर गया है. गवाह ने कोर्ट से कहा कि एटीएस ने उसका अपहरण कर लिया था. बता दें, यह 17वां गवाह था जो बयान देने से मुकरा है. इसके अलावा गवाह ने कोर्ट में महाराष्ट्र एटीएस पर कई गंभीर आरोप भी लगाया है.

गवान ने लगाए गंभीर आरोप: कोर्ट में गवाह ने एटीएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, एटीएस ने उसे प्रताडित किया. उसने कहा कि उसे बंधक बनाकर रखा गया. जबरन आरएसएस (RSS) नेताओं का नाम लेने के लिए कहा गया.

बता दें, 2008 में मालेगांव में 29 सितंबर विस्फोट हुए थे, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी. धमाके में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. उस समय के तात्कालीन एटीएस के अतिरिक्त आयुक्त परमबीर सिंह थे.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version