Measles Infection: खसरा संक्रमण के मामलों ने बढ़ाई चिंता, मुंबई में 11 नए मामले, अबतक 8 की मौत

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में खसरा संक्रमण के अबतक 303 मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने बताया, खसरे से हुई मौत के पुष्ट मामलों की संख्या आठ है, जबकि खसरे से मौत के संदिग्ध मामलों की संख्या तीन है.

By Piyush Pandey | November 29, 2022 9:57 AM
an image

खसरा संक्रमण ने महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों की चिंता बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने को कहा है. इस बीच, मुबंई में सोमवार को खसरा संक्रमण के 11 नये मामले दर्ज किये गये हैं और खसरे से मौत का एक संदिग्ध मामला सामने आया है. बीएमसी के एक अधिकारी ने सोमवार देर शाम बताया कि खसरे से हुई मौत के पुष्ट मामलों की संख्या आठ है, जबकि खसरे से मौत के संदिग्ध मामलों की संख्या तीन है.

मुंबई में खसरा के 303 मामले

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में खसरा संक्रमण के अबतक 303 मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने बताया, खसरे से हुई मौत के पुष्ट मामलों की संख्या आठ है, जबकि खसरे से मौत के संदिग्ध मामलों की संख्या तीन है. हालांकि खसरा से बचाव को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. मुंबई में नौ महीने से पांच साल तक के 1 लाख से अधिक बच्चों को टीकाकरण किए जाने की योजना है. इसके लिए एक दिसंबर से 33 स्वास्थ्य केंद्रों को टीकाकरण किया जाएगा. बता दें कि बीएमसी ने अब तक 53,66,144 घरों का सर्वेक्षण किया तथा बुखार आने और शरीर पर चकत्ते पड़ने के 4,062 मामलों का पता लगाया है.

कोरोना के कारण टीकाकरण में आई गिरावट

WHO की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि, पिछले साल देशभर में 90 लाख से अधिक लोग खसरे से संक्रमित थे और 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार इस बिमारी ने करीब 22 देशों को अपनी चपेट में ले लिया था. डब्ल्यूएचओ के अनुसार खसरे से बचने का एकमात्र तरीका टीकाकरण है. हालांकि कोरोना महामारी के दौरान खसरा टीकाकरण में गिरावट दर्ज की गई है.

केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए ये निर्देश

मुंबई के अलावा देश के कई अन्य शहरों में खसरे के मामले देखे गए हैं. केंद्र सरकार ने बीते दिन संक्रमण को लेकर चिंता जाहीर की है. केंद्र सरकार ने खसरा के चपेट में आए राज्यों को सतर्क रहने को कहा है और टीकाकरण पर विशेष अभियान चलाने की बात कही है.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Exit mobile version