Money Laundering Case: अनिल देशमुख से हर दिन 10 घंटे पूछताछ कर रही ईडी, वकील ने किया ये दावा
मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख कोर्ट में पेश हो रहे हैं. 2 नवंबर को 12 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन गिरफ्तारी की अवधी आज खत्म हो रही हैं, ऐसे में ईडी उन्हें आज कोर्ट में पेश करेगी
Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) कोर्ट में पेश हो रहे हैं. 2 नवंबर को 12 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन गिरफ्तारी की अवधी आज खत्म हो रही हैं, ऐसे में ईडी उन्हें आज कोर्ट में पेश करेगी. वहीं, मनी लाउंड्रिंग मामले में अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख से भी आज ईडी पूछताछ करेगी.
बता दें, ईडी का आरोप है कि अनिल देशमुख ने गृह मंत्री रहने के दौरान अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध तरीके से पैसों की उगाही की. उन्होंने निलंबित पुलिसकर्मी सचिन वाजे के जरिए मुंबई के कई बार और रेस्टोरेंट से करोड़ों रुपये की वसूली की. हालांकि अनिल देशमुख तमाम आरोपों का खंडन करते आये हैं. वहीं, इस मामले में वकील का दावा है कि, अनिल देशमुख से हर दिन 10 घंटे पूछताछ कर रही ईडी.
इस मामले मे ईडी ने अबतक दो आरोपियों को गरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम संजीव पलांदे और कुंदन शिंदे है. संजीव पलांदे देशमुख के निजी सचिव के तौर पर काम करते थे. वहीं, शिंदे उनके निजी सहायक थे. इन दोनों को गिरफ्तार कर ईडी ने इनसे भी पूछताछ की है.
ऋषिकेश से भी आज होगी पूछताछ: वहीं, अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख से आज ईडी पूछताछ करेगी. ईडी ने पूछताछ के लिए कल यानी शुक्रवार को ही जमन जारी कर दिया था. ऋषिकेश पर हवाला ऑपरेटरों से सांठ-गांठ का आरोप है. गौरतलब है कि ऋषिकेश कई बार ईडी के समन के बाद भी पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं.
Posted by: Pritish Sahay