मनी लॉन्ड्रिंग केस: अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश भी हो सकते हैं गिरफ्तार! ईडी ने दिया समन

मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ईड़ी देखमुख के साथ साथ अब उनके बेटे ऋषिकेश देशमुख से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय ऋषिकेश देशमुख से पूछताछ के लिए समन भी जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2021 12:05 PM

मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ईड़ी देखमुख के साथ साथ अब उनके बेटे ऋषिकेश देशमुख से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ऋषिकेश देशमुख से पूछताछ के लिए समन भी जारी कर दिया है. ऋषिकेश देशमुख से ईडी शनिवार को पूछताछ करेगी.

इस कारण ऋषिकेश से पूछताछ करना चाहती है ईडी: दरअसल, ईडी को संदेह है कि जैन बंधु ऋषिकेश देशमुख के इशारों पर काम कर रहे थे. इस कारण वो ऋषिकेश देशमुख से पूछताछ करना चाह रही है. वहीं, पूछताछ के बाज क्या ऋषिकेश को भी गिरफ्तार किया जाएगा, इसपर ईडी ने कहा है कि यह पूछताछ के बाद तय किया जाएगा.

अनिल देशमुख पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार: मनी लाउंड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुके है. उनसे पूछताछ की जा रही है. ईडी सोमवार को अनिल देशमुख से 12 घंटों तक अनिल देशमुख से पूछताछ की थी. इसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी अनिल देशमुख को 6 नवंबर तक अपनी कस्टडी में रखेगी.

क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि, मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमवीर सिंह ने अनिल देशमुख पर पैसा उगाही का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि देशमुख ने सचिन वाझे से एक सौ करोड़ रुपये की मांग की थी. इसके अलावा उनपर ट्रांसफर-पोस्टिंग के बदले पैसे लेने के भी आरोप लगे थे. वहीं, बीजेपी नेता ने इस मामले में कहा है कि, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद अब अन्य नेताओं की बारी है.

Next Article

Exit mobile version