12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, विपक्ष ने चाय पार्टी का किया बहिष्कार

महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक उथल-पुथल के बाद जहां एक ओर राज्य की सियासत अभी भी गरम है, इसी बीच सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. बता दें कि तीन सप्ताह का यह पूरा सत्र रहेगा जो 17 जुलाई से 4 अगस्त तक नरीमन पॉइंट स्थित विधान भवन परिसर में आयोजित किया जाएगा.

Maharashtra Monsoon Session : महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक उथल-पुथल के बाद जहां एक ओर राज्य की सियासत अभी भी गरम है, इसी बीच सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. बता दें कि तीन सप्ताह का यह पूरा सत्र रहेगा जो 17 जुलाई से 4 अगस्त तक नरीमन पॉइंट स्थित विधान भवन परिसर में आयोजित किया जाएगा. ऐसे में सबसे बड़ी बात यह बतायी जा रही है कि पूर्व में विपक्ष के नेता रहे अजित पवार इस बार सरकार के साथ है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार से नाता तोड़कर बीजेपी और शिवसेना गठबंधन के साथ हाथ मिलाने के बाद यह पहला सत्र होगा.

इस बार के मानसून सत्र में 24 विधेयक प्रस्तावित

मिली जानकारी के अनुसार, इस बार के मानसून सत्र में 24 विधेयक प्रस्तावित हैं. साथ ही इनमें से 10 को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है और 14 को कैबिनेट द्वारा पारित किया जाना बाकी है और उसके बाद इसे पेश किया जाएगा. एक विधेयक जो विधान परिषद द्वारा पहले ही पारित किया जा चुका है, उसे विधानसभा में पेश किया जाएगा. इसके अलावा, एक विधेयक जो दोनों सदनों की संयुक्त समिति के पास लंबित है, उसे भी पेश किए जाने की उम्मीद है. इन 24 विधेयकों के अलावा पहले से लागू 6 अध्यादेशों को भी विधानमंडल की मंजूरी के लिए मानसून सत्र में पेश किया जाएगा.

छह अध्यादेशों को विधानमंडल से अनुमोदन प्राप्त करने के लिए किया जाएगा पेश

इनके अलावा, पहले से प्रभावी छह अध्यादेशों को विधानमंडल से अनुमोदन प्राप्त करने के लिए मानसून सत्र में पेश किया जाएगा. इससे पहले रविवार को उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने रविवार को कहा कि सरकार राज्य विधानसभा में अपनी वर्तमान स्थिति का दुरुपयोग नहीं करेगी, भले ही सदन में गठबंधन की संख्या बढ़ गई हो. राज्य विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजीत पवार ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि गठबंधन की संख्या के बावजूद सरकार राज्य विधानसभा में अपनी वर्तमान स्थिति का दुरुपयोग नहीं करेगी.

Also Read: फिर गरमायी महाराष्ट्र की सियासत, शरद पवार से मिले अजित पवार, सुप्रिया सूले ने किया था फोन

हमारी ताकत बढ़ गई लेकिन हम इसका दुरुपयोग न करें

देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे सरकार लोगों के कल्याण से संबंधित सभी मुद्दों का समाधान करेगी जो विपक्ष द्वारा उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानमंडल का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है. हम सत्र के दौरान सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे. भले ही हमारी ताकत बढ़ गई है, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम इसका दुरुपयोग न करें और लोगों के कल्याण से संबंधित सभी मुद्दों का समाधान करें. संयुक्त सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि विपक्ष को लोगों की भलाई के लिए राज्य सरकार के खिलाफ सवाल उठाने चाहिए, लेकिन जब सरकार कुछ सही करती है तो तारीफ भी करनी चाहिए.

विपक्ष ने मानसून सत्र के चाय कार्यक्रम का बहिष्कार किया

आगे उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह विपक्ष ने मानसून सत्र के चाय कार्यक्रम का बहिष्कार किया. हम सत्र के दौरान सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे. 210 से अधिक विधायक हमारे (वर्तमान सरकार) के साथ हैं. अगर हम गलत कर रहे हैं तो विपक्ष को हमसे सवाल करना चाहिए, कल्याण के लिए सवाल उठाए जाने चाहिए.” सीएम शिंदे ने कहा, “जब सरकार कुछ सही करती है तो सरकार की प्रशंसा करना विपक्ष का कर्तव्य है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें