Antilia Case : मनसुख हिरेन की मौत और अंबानी परिवार को मिली धमकी के बीच क्या कोई रिश्ता है!, जवाब तलाशने की कोशिश में जुटी जांच एजेंसियां
Investigation Of Mansukh Hiren Death Case मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भरी कार के कथित मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत की जांच को National Investigation Agency (NIA) को ट्रांसफर कर दिया गया है. इस मामले को हत्या मानते हुए महाराष्ट्र ATS ने भी मामला दर्ज किया है. दरअसल, मनसुख हिरेन की पत्नी ने उनकी मौत को सुसाइड मानने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद पूरे मामले पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए थे. जांच में सामने आया था कि मनसुख का फोन उनकी मौत के बाद भी ऑन था और उसके जरिए पुलिस को भटकाने की कोशिश की गयी थी.
Investigation Of Mansukh Hiren Death Case मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भरी कार के कथित मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत की जांच को National Investigation Agency (NIA) को ट्रांसफर कर दिया गया है. इस मामले को हत्या मानते हुए महाराष्ट्र ATS ने भी मामला दर्ज किया है. दरअसल, मनसुख हिरेन की पत्नी ने उनकी मौत को सुसाइड मानने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद पूरे मामले पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए थे. जांच में सामने आया था कि मनसुख का फोन उनकी मौत के बाद भी ऑन था और उसके जरिए पुलिस को भटकाने की कोशिश की गयी थी.
सबसे बड़ा सवाल अब यह उठ रहा है कि एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो में मिले विस्फोटक और अंबानी परिवार को मिली धमकी एवं मनसुख हिरेन की मौत के बीच क्या कोई रिश्ता है. जांच अधिकारियों के सामने इसके साथ ही ऐसे कई सवाल हैं, जिनका जवाब तलाशने की कोशिश में जांच एजेंसियां जुटी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले एटीएस और अब एनआईए जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच मिलने के बाद एनआईए की नजर मनसुख हिरेन की मौत पर भी बनी हुई है.
फिलहाल मनसुख हिरेन की मौत के मामले की जांच मुंबई एटीएस कर रही है. मुंबई एटीएस ने शनिवार को बाकायदा इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली थी. प्रमुख न्यूज चैनल आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, एटीएस की एफआईआर के बताया गया है कि मनसुख हिरेन ने खुदकुशी नहीं की बल्कि उनका हत्या हुई है. मनसुख की पत्नी विमला की शिकायत पर एटीएस ने धारा 302, 201, धारा 34 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया है. विमला हिरेन की शिकायत के अलावा एटीएस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत इसलिए मामला दर्ज किया है, क्योंकि शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मनसुख के चेहरे और पीठ पर चोट के भी निशान मिले हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस फिलहाल केमिकल एनालिसिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि मनसुख को मुंब्रा क्रीक में मार कर फेंका गया या फिर डूबने से उनकी मौत हुई. बताया गया है कि अगर कोई शख्स डूब कर मरता है, तो फेफड़ों, खून और बोन मैरो में उस पानी के अंश जरूर मिलते हैं, जिस पानी में वो डूबा है. वहीं, इस पूरे मामले में मनसुख हिरेन का मोबाइल फोन भी कई राज उगल सकता है. लेकिन, उनका फोन पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है.
जानकारी के अनुसार, मनसुख के फोन का आखिरी लोकेशन वसई में पाया गया है और फोन 5 मार्च को करीब साढ़े दस बजे बंद हो गया था. जिस जगह ये मोबाइल स्विच्ड ऑफ हुआ वो मीरा रोड के आस-पास का इलाका था. जबकि, करीब दो घंटे बाद उनके फोन का लोकेशन आखिरी बार वसई दिखा रहा था. यानी साढ़े बारह के आस-पास ये मोबाइल फिर से ऑन हुआ था. अब ये फोन खुद मनसुख ने ऑन किया था या किसी और ने, ये अभी राज है.
इन सबके बीच, मुंबई एटीएस ने जांच अपने हाथ में लेने के बाद रविवार को मनसुख के परिवार से करीब चार घंटे तक पूछताछ की. एटीएस चीफ जयजीत सिंह खुद इस जांच की निगरानी कर रहे हैं. सीनियर एटीएस अफसर जिनमें डीआईजी शिवदीप लांडे भी शामिल हैं, सोमवार को उन्होंने उस जगह का भी दौरा किया, जहां मुब्रा क्रीक से मनसुख की लाश मिली थी.
वहीं, 18 फरवरी की शाम 5 बजे विक्रोली थाने में मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियो कार चोरी की जो रिपोर्ट लिखवाई गई है, उसमें साफ-साफ लिखा है कि गाड़ी 17 फरवरी की शाम शाम 6 बजे खराब हुई थी. कार चोरी की एफआईआर के मुताबिक इसके बाद अगले दिन यानी 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे मनसुख एक मैकेनिक को लेकर ईस्टर्न एक्सप्रेस हाई वे पहुंचते हैं, पर उन्हें वहां गाड़ी नहीं मिलती. ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं.
Upload By Samir Kumar