Mumbai: अधिकारी बोले- पढ़ाई करो, सब मिलेगा, 50 साल की उम्र में BMC सफाईकर्मी ने पास की 10वीं की परीक्षा

Mumbai: मुंबई में रहने वाले बीएमसी (BMC) के एक सफाईकर्मी कुंचिकोरवे माशन्ना रामप्पा ने 50 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा पास की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2022 9:02 PM

Mumbai: कहा जाता है कि किसी भी उम्र में आप कोई भी चीज सीख सकते हैं और पढ़ने व सीखने के लिए आप कभी भी बूढ़े नहीं हो सकते. कुछ ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के मुंबई से प्रकाश में आया है. जहां 50 साल की उम्र में एक शख्स ने 10वीं की परीक्षा पास कर लोगों को चौंका डाला है.

पहले ही प्रयास में पास की बोर्ड की परीक्षा

दरअसल, मुंबई में रहने वाले 50 साल के एक बीएमसी (BMC) सफाईकर्मी कुंचिकोरवे माशन्ना रामप्पा ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास की है. कुंचिकोरवे माशन्ना रामप्पा ने बताया कि यह मेरा पहला प्रयास था. उन्होंने कहा कि ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं होने की वजह से मेरी सैलरी कम थी और मुझे ग्रेड्स नहीं मिल पा रहे थे. कुंचिकोरवे माशन्ना रामप्पा ने बताया कि बीएमसी के अधिकारियों ने कहा कि पढ़ाई करने पर सब मिल जाएगा. अधिकारियों की बातों पर गौर करते हुए कुंचिकोरवे माशन्ना रामप्पा ने 10वीं में दाखिला लिया और परीक्षा पास कर मिसाल भी पेश

अब 12वीं में दाखिला लेना चाहते हैं रामप्पा

कुंचिकोरवे माशन्ना रामप्पा ने कहा कि पढ़ाई के साथ उन्होंने अपनी नौकरी भी जारी रखी. बताया कि मैं दिन में काम करता था और रात में 3 घंटे नाइट स्कूल में जाकर पढ़ाई करता था. कुंचिकोरवे माशन्ना रामप्पा की पढ़ाई में उनके बच्चों ने भी मदद की. रामप्पा ने बताया कि काम के दौरान उनके जो पढ़े-लिखे मजदूर साथी थे, उन्होंने भी मेरी काफी मदद की. उन्होंने कहा कि अब वे 12वीं में दाखिला लेना चाहते हैं.

ऑनलाइन माध्यम से 17 जून को जारी हुआ परिणाम

बता दें कि शुक्रवार को महाराष्ट्र के राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा की है. परीक्षा परिणाम को ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया. इस साल, महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए 15 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक राज्य बोर्ड परीक्षा आयोजित की. परीक्षा में लगभग 14 लाख छात्रों ने भाग लिया था.

Also Read: COVID 19 Parole पर रिहा कैदियों ने किया SC का रुख, महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बावजूद नहीं जाना चाहते जेल

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version