Loading election data...

मुंबई एटीएस ने छोटा राजन के करीबी गैंगस्टर सुरेश पुजारी के खिलाफ केस किया दर्ज, 15 दिसंबर को आया था भारत

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और रवि पुजारी के सबसे बेहद करीबी गैंगस्टर सुरेश पुजारी को साल 2021 के 15 दिसंबर को फिलीपिंस से डिपोर्ट करके भारत लाया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2022 10:37 AM

मुंबई : मुंबई के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और रवि पुजारी के सबसे करीबी गैंगस्टर सुरेश पुजारी के खिलाफ नया केस दर्ज किया है. मुंबई एटीएस ने एक कारोबारी की शिकायत पर गैंगस्टर सुरेश पुजारी पर फिरौती वसूलने का नया केस दर्ज किया गया है. जांच एजेंसी ने मीडिया को बताया कि इस मामले में आतंकवादियों से साठगांठ को लेकर भी जांच की जा रही है. बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के सबसे बेहद करीबी गैंगस्टर सुरेश पुजारी को साल 2021 के 15 दिसंबर को फिलीपिंस से गिरफ्तार करके भारत लाया गया था.

समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि मुंबई एटीएस ने गैंगस्टर सुरेश पुजारी के खिलाफ फिरौती वसूलने का नया केस दर्ज किया है. जांच एजेंसी ने एक कारोबारी की शिकायत पर गैंगस्टर सुरेश पुजारी के खिलाफ फिरौती का केस दर्ज किया है. जांच एजेंसी ने यह भी बताया कि इस फिरौती के मामले में आतंकवादी एंगल से भी जांच की जा रही है.

बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और रवि पुजारी के सबसे बेहद करीबी गैंगस्टर सुरेश पुजारी को साल 2021 के 15 दिसंबर को फिलीपिंस से डिपोर्ट करके भारत लाया गया था. उस पर मुंबई और कर्नाटक में जबरन वसूली के कई मामले दर्ज हैं. सुरेश पुजारी मुंबई के अलावा ठाणे, कल्याण, उल्हासनगर और डोंबिवली में जबरन वसूली के कई मामलों में वांछित है.

Also Read: फिलीपींस से गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर सुरेश पुजारी, मुंबई और कर्नाटक में करता था जबरन वसूली

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंटेलीजेंस ब्यूरो और सीबीआई ने उसे 15 दिसंबर 2021 को दिल्ली के हवाई अड्डे पर उतरने के साथ ही हिरासत में ले लिया था. उसके बाद मुंबई एटीएस समेत कई जांच एजेंसियों ने जबरन वसूली के मामले में उससे पूछताछ कीं. इसके बाद उसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया. बता दें कि मुंबई और ठाणे की पुलिस ने साल 2017 और 2018 में सुरेश पुजारी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.

Next Article

Exit mobile version