महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की पत्नी को ब्लैकमेल करने के आरोप में डिजाइनर गिरफ्तार, जानिए कौन है अनिक्षा

Maharashtra: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने महिला डिजाइनर अनिक्षा जयसिंघानी को गिरफ्तार किया है.

By Samir Kumar | March 16, 2023 10:09 PM
an image

Mumbai: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने महिला डिजाइनर अनिक्षा जयसिंघानी को गिरफ्तार किया है. अमृता फडणवीस ने डिजाइनर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप है कि डिजाइनर अनिक्षा ने अपने पिता के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले को खत्म करने के लिए एक करोड़ रुपए की रिश्वत देने की पेशकश की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानें क्या है मामला

मुंबई पुलिस ने इस मामले में उल्हासनगर से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ में जुटी है. आरोप है कि डिजाइनर के पिता ने अमृता फडणवीस को साजिश के तहत फंसाने की धमकी भी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 फरवरी को दर्ज कराई अपनी शिकायत में अमृता फडणवीस ने बताया कि अनिक्षा एक ज्वैलरी और फुटवियर डिजाइनर है और एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात हुई थी. शिकायत के अनुसार, अनिक्षा ने अमृता फडणवीस से बताया कि उसके पिता का कुछ सट्टेबाजों से संबंध है. आरोप है कि अनिक्षा ने फडणवीस से कहा कि वह पुलिस को सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश देकर भी पैसे कमा सकती हैं और पुलिस द्वारा सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई ना करने का आदेश देकर भी पैसे कमा सकती हैं. अमृता फडणवीस ने कहा कि इस प्रस्ताव से नाराज होकर ही उन्होंने अनिक्षा को चले जाने को कहा.

जानिए कौन है अनिक्षा

अनिक्षा खुद को डिजाइनर बताती हैं और वह लंबे समय से देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के संपर्क में हैं. साथ ही उनके घर पर भी आती-जाती रही हैं. अनिक्षा के पास कानून की डिग्री और उनके पिता का नाम अनिल जयसिंघानी है, जो खुद को शेयर ब्रोकर बताता है. हालांकि, उसे सट्टेबाज के तौर पर भी जाना जाता है. उल्हासनगर निवासी अनिल जयसिंघानी को कॉनमैन भी कहा जाता है. उसके खिलाफ महाराष्ट्र के अलावा गोवा और असम में भी धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं. साथ ही उस पर इन राज्यों के सरकारी अधिकारियों को धमकी देने व रिश्वत देने की कोशिश करने के भी मुकदमे दर्ज हैं. करीब पंद्रह केस में वांटेड अनिल जयसिंघानी फिलहाल फरार घोषित है.

Exit mobile version