मुंबई BJP अध्यक्ष आशीष शेलार को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Mumbai: बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार को जान से मारने की धमकी मिली है. अधिकारी ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने आशीष शेलार को धमकी भरा पत्र भेजा है.
Mumbai: बीजेपी (BJP) की मुंबई इकाई के पार्टी प्रमुख आशीष शेलार को शुक्रवार को एक पत्र के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजेपी नेता को यह पत्र उपनगरीय बांद्रा इलाके में स्थित उनके कार्यालय को प्राप्त हुआ है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
अधिकारी ने बताया कि अभद्र और अमर्यादित भाषा में लिखे गये इस पत्र को किसी अज्ञात व्यक्ति ने आशीष शेलार को भेजा है. बताया गया कि पत्र में बीजेपी विधायक को शांत रहने और ज्यादा नहीं बोलने के लिए कहा गया है और ऐसा नहीं करने पर उन्हें एवं उनके परिवार को खामियाजा भुगतने की धमकी दी गई है. अधिकारी ने कहा कि बांद्रा पुलिस थाने में आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों के लिए आईपीसी की धारा 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
पहले भी शेलार को मिली थी धमकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पत्र में धमकी देने वाले ने आशीष शेलार को संबोधित करते हुए लिखा है कि अगर आप इसी तरह आक्रामक बने रहे तो आपके और आपके परिवार को भी मार डालेंगे. इतना ही नहीं, शवों को समुद्र में फेंक दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस भी इसे लेकर सतर्क हो गई है और वह हर एंगल से इसकी जांच कर रही है. यह पहली बार नहीं है जब आशीष शेलार को इस तरह की धमकी मिली हो, बीते साल भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. तब धमकी देने वाले व्यक्ति ने उन्हें फोन करके धमकाया था. तब भी उन्होंने मामले में शिकायत दर्ज कराई थी और आरोपी को पकड़ भी लिया गया था.
Also Read: Maharashtra: सर्वे में MVA की जीत पर बोले सीएम शिंदे, 2 प्लस 2 हमेशा 4 नहीं होता