Mumbai Hit and Run case: मिहिर ने ड्राइवर से छीन ली थी BMW की चाबी, नशे की हालत में चला रहा था कार

Mumbai Hit and Run case: मुंबई के बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले में पुलिस ने नया खुलासा हुआ है. पुलिस ने कहा है कि हादसे के समय आरोपी नशे की हालत में था. आरोपी ने घटना से पहले दो जगहों पर शराब भी थी

By Pritish Sahay | July 11, 2024 4:31 PM

Mumbai Hit and Run case: मुंबई के बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. मिहिर शाह ने हादसे में अपनी भूमिका कबूल की है. पूछताछ के बाद पुलिस ने कहा है कि हादसे के समय आरोपी मिहिर शाह ने काफी मात्रा में शराब भी पी थी. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक मिहिर शाह (Mihir Shah) ने घटना से पहले दो अलग-अलग जगहों पर शराब पी थी. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर राजेंद्र सिंह बिदावत से पूछताछ की जिसमें आरोपी ने बताया कि वे लोग मरीन ड्राइव घूमने आए थे. गिरगांव चौपाटी के पास मिहिर शाह खुद कार चलाने की जिद पर अड़ गया. उसने ड्राइवर से कार की चाबी छीन ली.

पुलिस ने रीक्रिएट किया सीन
वर्ली हिट एंड रन मामले में दोनों आरोपियों की ओर से कथित तौर पर अपना अपराध कबूल करने के बाद पुलिस ने दुर्घटना की रात का सीन रीक्रिएट किया. पुलिस ने सीजे हाउस वर्ली से सी लिंक वर्ली तक पूरा सीन रीक्रिएट किया और समझने की कोशिश की कि हादसा कैसे हुआ होगा. बता दें, मुख्य आरोपी मिहिर शाह और उसके ड्राइवर राजर्षि बिदावत से पूछताछ के दौरान पुलिस ने दोनों का आमना सामना कराया. जिसके बाद दोनों ने अपराध में अपनी भूमिका कबूल कर ली.

16 जुलाई तक पुलिस रिमांड में है आरोपी मिहिर
इससे पहले बुधवार को मुंबई की सेवरी कोर्ट ने आरोपी मिहिर को 16 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी दे दिया है. मिहिर शाह को कस्टडी में लेने के बाद पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि घटना के बाद फरार होने और छिपने में उसकी मदद कितने लोगों ने की है. इसके अलावा पुलिस यह भी पता कर रही है कि आरोपी के पास ड्राइविंग लाइसेंस है या नहीं. बता दें, 7 जुलाई को वर्ली में डॉ एनी बेसेंट रोड पर एक स्कूटर को टक्कर मारने के से ही मिहिर शाह फरार हो गया था. इस हादसे में महिला की मौत हो गई थी. जबकि उसका पति घायल हो गया था.

दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी- सीएम शिंदे
वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने BMW हिट एंड रन मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इसके अलावा सीएम शिंदे ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. इधर बीएमसी ने जुहू स्थित वाइस-ग्लोबल तापस बार में कार्रवाई करते हुए 3500 वर्ग फुट के अवैध निर्माण को गिरा दिया है. इसके अलावा राज्य आबकारी विभाग ने बार को पहले ही सील कर दिया है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: ‘जल रहे हैं घर’, मणिपुर को लेकर फिर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- संसद में उठएंगे मुद्दा

Next Article

Exit mobile version