21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mumbai Civic Poll : शिवसेना के साथ मिलकर भाजपा लड़ेगी चुनाव, देवेंद्र फडणवीस ने किया ऐलान

Mumbai Civic Poll : बीएमसी के आगामी चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछली बार (2017) जब बीएमसी का चुनाव हुआ था तो शेलार मुंबई भाजपा अध्यक्ष थे और पार्टी ने (निकाय की 227 सीटों में से) 82 सीट पर जीत दर्ज की थी.

Mumbai Civic Poll : भाजपा ने बीएमसी चुनाव को लेकर घोषणा की है कि वह शिवसेना के शिंदे गुट के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इस संबंध में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी पार्टी यानी भाजपा बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) का आगामी चुनाव शिवसेना के साथ मिलकर लड़ेगी. शिवसेना कहने का मेरा मतलब शिंदे गुट से है जो बालासाहेब ठाकरे के पद चिन्‍हों पर चल रही है.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर परोक्ष रूप से महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निशाना साधा और कहा कि वर्तमान में जो प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं वो घर पर नहीं बैठते हैं बल्कि राज्य का दौरा करते हैं और लोगों से मिलकर उनका हाल जानते हैं. फडणवीस ने साथ ही ये भी कहा कि बीएमसी के आगामी चुनाव में भाजपा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना गठबंधन जीत का परचम लहराएगी.

2017 के बीएमसी चुनाव का जिक्र

बीएमसी के आगामी चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछली बार (2017) जब बीएमसी का चुनाव हुआ था तो शेलार मुंबई भाजपा अध्यक्ष थे और पार्टी ने (निकाय की 227 सीटों में से) 82 सीट पर जीत दर्ज की थी. हम अपना महापौर नियुक्त कर सकते थे लेकिन हमने दो कदम पीछे हटना बेहतर समझा और अपने सहयोगी (शिवसेना) को उनका महापौर नियुक्त करने का अवसर दे दिया. इस बार महापौर भाजपा-शिवसेना गठबंधन का होगा.

Also Read: महाराष्ट्र में CBI को जांच के लिए नहीं लेनी होगी इजाजत! शिंदे सरकार हटा सकती है प्रतिबंध
धारावी की बस्तियों का पुनर्विकास

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिंदे गुट और भाजपा की सरकार विकास पर विश्‍वास करती है. मुंबई में जल्‍द ही बदलाव नजर आएगा. करीब तीन महीने हो गये सरकार को, जो सीएम शिंदे के नेतृत्‍व में काम कर रही है. हम धारावी की बस्तियों का पुनर्विकास करेंगे. केंद्र सरकार की जमीन में कई झुग्गियां हैं, इसलिए हम उन्हें अपना घर उपलब्‍ध कराएंगे. पूर्ववर्ती महा विकास आघाडी सरकार पर धारावी पुनर्विकास परियोजना को आगे नहीं बढ़ाने का आरोप लगाते हुए फडणवीस ने कहा कि शिंदे के नेतृत्व वाली नई सरकार अगले तीन महीने में सभी बाधाओं को पार कर धारावी के लोगों को घर देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें