16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mumbai Coastal Road Inauguration: जानें क्या होगा रूट, स्पीड लिमिट समेत हर जरूरी जानकारी

Mumbai Coastal Road Inauguration: साउथ मुंबई में वर्ली और मरीन ड्राइव के बीच कोस्टल रोड का साउथ-पूर्वी कॉरिडोर का आज उद्घाटन होने वाला है. इस पूरे प्रोजेक्ट को मुंबई कोस्टल सड़क परियोजना फेज 1 के रूप से भी जाना जाता है.

Mumbai Coastal Road Inauguration: साउथ मुंबई में वर्ली और मरीन ड्राइव के बीच कोस्टल रोड का साउथ-पूर्वी कॉरिडोर का आज उद्घाटन होने वाला है. इस पूरे प्रोजेक्ट को मुंबई कोस्टल सड़क परियोजना फेज 1 के रूप से भी जाना जाता है. सोमवार 11 मार्च को इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन होगा और पूरे ट्रांसपोर्ट के लिए खोला जाएगा. जानकारी हो कि बीते गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रोजेक्ट के निर्माण का निरीक्षण किया.

Mumbai Coastal Road Inauguration: मुंबई तटीय सड़क परियोजना फेज 1

  • जानकारी हो कि इस परियोजना की शुरुआत साल 2018 में ही की गई है. 13 अक्टूबर 2018 को शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट को बनकर तैयार होने में अनुमानित लागत 12,721 करोड़ रुपये है.
  • इस प्रोजेक्ट को लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि 320 एकड़ में फैला एक वर्ल्ड लेवल का सेंट्रल पार्क उस कोस्टल रोड के किनारे बनेगा. इस रोड का नाम धर्मवीर संभाजी महाराज कोस्टल रोड रखा गया है.
  • जानकारी हो कि पहले चरण के उद्घाटन में मात्र 10.5 किमी लंबा रास्ता यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. बताया गया है कि मोटर चालक वर्ली सीफेस, हाजी अली इंटरचेंज और अमर्सन प्वाइंट से कोस्टल रोड में एंट्री कर पाएंगे और मरीन लाइंस से बाहर निकल सकेंगे.

Mumbai Coastal Road Inauguration: ट्रैफिक एडवाइजरी

एक आधिकारिक ट्रैफिक अधिसूचना मुंबई पुलिस ने कहा है कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त और बेहतर करने के उद्देश्य से बनाए गए धर्मवीर संभाजी महाराज मार्ग को खान अब्दुल गफ्फार खान रोड और बिंदू माधव ठाकरे जंक्शन से मरीन ड्राइव पर ट्रैफिक और वाहन परिचालन को आंशिक रूप से खोला जाएगा. सूचना में यह भी लिखा हुआ याहिया कि सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक वाहनों के आवागमन की अनुमति दी गई है. वहीं, इस रोड पर गाड़ी को रोकना, वाहन से बाहर निकालना और फोटो या वीडियो लेना सख्त मना है.

Mumbai Coastal Road Inauguration: ये होंगे एंट्री प्वाइंट

  • बिंदु माधव ठाकरे जंक्शन
  • रजनी पटेल जंक्शन (लोटस जंक्शन)
  • अमरसंस गार्डन

Mumbai Coastal Road Inauguration: एग्जिट प्वाइंट

  • अमरसंस गार्डन
  • मरीन ड्राइव (प्रिंसेस स्ट्रीट ब्रिज)

Mumbai Coastal Road Inauguration: प्रतिबंधित एंट्री वाले वाहन

  • सभी प्रकार के भारी वाहन, ट्रेलर, मिक्सर, ट्रैक्टर, भारी मालवाहक वाहन, बेस्ट और एसटी बसों को छोड़कर, यात्रियों को ले जाने वाले वाहन और सभी माल वाहक वाहन इसमें शामिल होंगे.
  • साथ ही सभी प्रकार के दोपहिया वाहन, साइकिल और विकलांग व्यक्तियों की मोटरसाइकिल और स्कूटर
  • सभी प्रकार के तिपहिया वाहन
  • जानवरों द्वारा खींची जाने वाली गाड़ियाँ, तांगे और ठेले
  • पैदल यात्री

Mumbai Coastal Road Inauguration: स्पीड लिमिट

  • सीधी सड़क पर – 80 किमी/घंटा से अधिक रफ्तार पर गाड़ी नहीं चला सकेंगे.
  • सुरंग में – 60 किमी/80 किमी/घंटा से अधिक रफ्तार पर गाड़ी नहीं चला सकेंगे.
  • मोड़ और प्रवेश/निकास बिंदु पर – 40 किमी/घंटा से अधिक रफ्तार पर गाड़ी नहीं चला सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें