Drug Case: तोता पिंजरे में बंद होने वाला है, मंत्री नवाब मलिक बोले- अब पकड़नेवाले ही तलाश रहे बचने का रास्ता
मुंबई ड्रग केस को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने शुक्रवार को एक पीसी की. अपनी प्रेस कॉफ्रेंस में उन्होंने एनसीबी के कामकाज पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, तोता पिंजरे में बंद होने वाला है. अब पकड़नेवाले ही बचने का रास्ता तलाश रहे हैं.
Mumbai Drug Case: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर समीर वानखेड़े सहित एनसीबी पर हमला बोला है. मुंबई ड्रग केस को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने शुक्रवार को एक पीसी की. अपनी प्रेस कॉफ्रेंस में उन्होंने एनसीबी के कामकाज पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, तोता पिंजरे में बंद होने वाला है. अब पकड़नेवाले ही बचने का रास्ता तलाश रहे हैं. उन्होंने एनसीबी के कामकाज पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उलझानेवाली बातें करती है.
दाढ़ीवाले शख्स का किया खुलासा: वहीं, नवाब मलिक ने दाढ़ीवाले शख्स को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि क्रूज पर डांस करने वाला वो दाढ़ी वाला शख्स कौन था. मलिक ने कहा कि, मेरा सवाल था दाढ़ी वाला कौन? ये दाढ़ी वाला फैशन टीवी का इंडिया हेड काशिफ खान है. ये फैशन के नाम पर पोर्नोग्राफी, ड्रग, सेक्स रैकेट का धंधा करता है. नवाब मलिन ने कहा है कि उनकी लड़ाई किसी परिवार या धर्म से नहीं है. बल्कि मेरी लड़ाई नाइंसाफी से है.
मेरा सवाल था “दाढ़ी वाला कौन?” ये दाढ़ी वाला फैशन टीवी का इंडिया हेड काशिफ खान है। ये फैशन के नाम पर पोर्नोग्राफी, ड्रग, सेक्स रैकेट का धंधा करता है। इसके समीर वानखेड़े से संबंध हैं। एक अधिकारी ने बताया कि समीर वानखेड़े ने कई बार काशिफ खान पर छापेमारी रुकवाई थी:NCP नेता नवाब मलिक pic.twitter.com/9uE3yTaOib
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2021
वानखेड़े की माताजी को लेकर कुछ नहीं कहा: वहीं, मंत्री नवाब मलिक ने ये भी कहा कि, उन्होंने कभी भी समीर वानखेड़े की माता जी कोई भी बयान नहीं दिया है. उन्होंने कहा, उनकी किसी से भी लड़ाई नहीं है. उनकी लड़ाई सिर्फ नाइंसाफी से है. उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोग मुंबई की जेल में बंद हैं, कइयों को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि, ये पुलिस की जिम्मेदारी है कि जो बेगुनाह हैं उनको छोड़ा जाए.
गुरूवार को भी किया था अनसीबी पर हमला: मलिक ने शुक्रवार को सोशल मीडिया में शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का एक डायलॉग ‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त’ पोस्ट किया. मलिक ने इस केस पर कहा, आर्यन का मामला फर्जी बनाया गया. आर्यन को पहले ही बेल मिल जानी चाहिए थी. मलिक ने एक बयान में कहा, जिस तरह का फर्जी मामला बनाया गया, ऐसे में पहले ही किला कोर्ट में उनकी जमानत हो सकती थी. मलिक ने आगे कहा कि जेल में डालने वाला अब खुद जेल जाने से डरने लगा है.
वहीं, समीर वानखेड़े ने मंत्री नवाब मलिक के आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि नवाब मलिक के लगाये गए सभी आरोप झूठे हैं. समीर वानखेड़े ने कहा कि यह बिल्कुल झूठ है और मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. कानून अपना काम करेगा.
Absolutely a lie & I can't comment. Law will take its own course: Mumbai NCB Zonal Director, Sameer Wankhede, when asked about state minister Nawab Malik's allegations that he didn't nab Kashif Khan, one of the organisers of the cruise party – as told by Malik, as he's his friend pic.twitter.com/3t1RcyxbxW
— ANI (@ANI) October 29, 2021
Posted by: Pritish Sahay