Loading election data...

नवाब मलिक का दावा- मांगी गई थी फिरौती, समीर वानखेड़े ने एक्सटॉर्शन के लिए किया था आर्यन खान का किडनैप

मंत्री नवाब मलिक ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि आर्यन खान को समीर दाऊद वानखेड़े ने किडनैप किया था. यहीं नहीं, उन्होंने उनसे फिरौती की भी मांग की थी. इस मामले की जांच महाराष्ट्र सरकार की बनाई एसआईटी करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2021 12:14 PM

मंत्री नवाब मलिक और एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के बीच का तकरार बढ़ता ही जा रहा है. मंत्री नवाब मलिक ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि आर्यन खान को समीर दाऊद वानखेड़े ने किडनैप किया था. यहीं नहीं, उन्होंने उनसे फिरौती की भी मांग की थी. इस मामले की जांच महाराष्ट्र सरकार की बनाई एसआईटी करेगी.

नवाल मलिक ने कहा कि, मैंने आर्यन खान मामले में समीर दाऊद वानखेड़े की जांच के लिए एसआईटी जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा कि अब इस मामले में केन्द्र और राज्य की ओर से एक-एक एसआईटी का गठन किया गया है. ऐसे में अब देखने है कि कौन मामले की तह तक पहुंचता है, और सच्चाई का पहले पता लगाता है.

वानखेड़े नहीं करेंगे जांच: इससे पहले एनसीबी ने विवादास्पद ड्रग्स क्रूज मामले और पांच अन्य मामलों को समीर वानखेड़े के नेतृत्व वाली एजेंसी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई से ले लिया है और उनकी जांच की जिम्मेदारी दिल्ली स्थित अपनी संचालन इकाई में स्थानांतरित कर दी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

एनसीबी के उप महानिदेशक (उत्तर-पश्चिम क्षेत्र) मुथा अशोक जैन ने बताया कि कार्रवाई प्रशासनिक आधार पर की गयी है और चूंकि इन छह मामलों के व्यापक और अंतर-राज्यीय प्रभाव हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली में संचालन इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि एनसीबी की संचालन इकाई का समूचे भारत का क्षेत्राधिकार है और वर्तमान में इसका नेतृत्व डीडीजी संजय कुमार सिंह कर रहे हैं. सिंह 1996 बैच के ओड़िशा कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं. कई व्यक्तिगत और सेवा संबंधी आरोपों का सामना कर रहे वानखेड़े एजेंसी के मुंबई क्षेत्र के निदेशक बने रहेंगे. नवाब मलिक के दामाद से जुड़े मामले को भी मुंबई क्षेत्रीय इकाई से ले लिया गया है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version