मुंबई में एंबुलेंस के अंदर लड़की ने लेटकर दिया SSC एग्जाम, बोलीं- गंवाना नहीं चाहती थी मौका
Maharashtra SSC Board Exams 2023: दसवीं की छात्रा मुबश्शिरा के पैर पर कार चढ़ गई थी. बावजूद इसके उसने एंबुलेंस में लेटकर अपनी एसएससी की परीक्षा दी.
Maharashtra SSC Board Exams 2023: कुछ करने की चाहत हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इसी तरह का एक किस्सा मुंबई से प्रकाश में आया है. दसवीं की छात्रा मुबश्शिरा के पैर पर कार चढ़ गई थी. बावजूद इसके उसने एंबुलेंस में लेटकर अपनी एसएससी की परीक्षा दी.
छात्रा के बाएं पैर पर चढ़ गई थी कार
जानकारी के मुताबिक, बांद्रा में अंजुमन-ए-इस्लाम के डॉ एमआईजे गर्ल्स हाई स्कूल की एक छात्रा मुबश्शिरा 17 मार्च को स्कूल से घर जा रहीं थी, तभी एक कार उसके बाएं पैर पर चढ़ गई. जिसके कारण इस वजह से उसके पैर में चोट लग गई. बताया गया कि कार ड्राइवर और उसके दोस्त उसे पास के हॉस्पिटल ले गए, जहां उसी दिन ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों ने उसे दो हफ्ते तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी. इसके बाद 19 मार्च को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
Mumbai, Maharashtra | A student of Anjuman-I-Islam's (Dr MIJ Girl's High School), Mubashira appeared for her SSC exam in an ambulance after she met with an accident and underwent an operation. The ambulance was arranged by the school administration.
"She is one of the best… pic.twitter.com/4BYKnfI5jd
— ANI (@ANI) March 21, 2023
एंबुलेंस में लेटकर दिया एग्जाम
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मुबश्शिरा ने 20 मार्च को एंबुलेंस में लेटकर एग्जाम दिया. बैठ नहीं पाने के कारण वह अपने एग्जाम के आंसर किसी को बता रहीं थी और कोई उसे लिख रहा था. मुबश्शिरा ने कहा, आंसर शीट पर विचार लिखना किसी को आंसर बताने से अलग है. मुझे खुशी है कि मुझे परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला. मैं इस मौके को गंवाना नहीं चाहती थी. केवल दो घंटे से ज्यादा समय आंसर लिखते देखना अजीब लगता था. जानकारी के अनुसार, मुबश्शिरा अपने आखिरी के दो पेपर 23 मार्च और 25 मार्च को है, वो भी एम्बुलेंस में ही देगी.
क्लास में टॉप 10 में आती है मुबश्शिरा
मुबश्शिरा के इलाज के खर्च में मदद करने के लिए शिक्षकों ने पैसे जमा किए हैं. एंबुलेंस की व्यवस्था स्कूल प्रशासन ने की थी. मुबश्शिरा उसकी क्लास टीचर सनम शेख कहती हैं, वह मेरी कक्षा की सबसे अच्छी छात्राओं में से एक है और टॉप 10 में आती है.