कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल ट्रेन आज फिर से पटरियों पर दौड़ने लगी है. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू किये लॉकडाउन के कारण मुंबई लोकल ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था. लोकल ट्रेन के आज से शुरू होने की जानकारी वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर दी. श्चिम रेलवे और सेंट्रल रेलवे ने रविवार रात फैसला लिया कि मुंबई में कुछ रेल सेवाओं को दोबारा शुरू किया जाए. वेस्टर्न रेलवे ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि की. हालांकि, फिलहाल लोकल ट्रेनों में सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े स्टाफ को ही यात्रा करने की अनुमति होगी.
पश्चिम रेलवे की 12 डिब्बों वाली 73 लोकल ट्रेनें वीरार, चर्चगेट और दहानू से चलाई जा रही हैं. सभी ट्रेन सुबह साढ़े 5 बजे से रात साढ़े 11 बजे तक चलेंगी. वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेन चलना शुरू हुई. पश्चिम रेलवे की 12 डिब्बों वाली 73 लोकल ट्रेनें चलना शुरू हुईं. 8 लोकल ट्रेनें विरार से दहाणु के बीच चल रही हैं. बता दें कि हर 15 मिनट बाद एक लोकल चलाई जा रही है. जिसमें जरूरी सेवाओं से जुड़ें लोगों को यात्रा की इजाजत है. वहीं सेंट्रल रेलवे की 200 लोकल ट्रेनें चलना शुरू हुईं. CSR से कसारा, करजत, कल्याण, ठाणे के बीच लोकल सेवा भी बहाल हुई. इसके अलावा पनवेल के लिए भी लोकल ट्रेन सेवा शुरू हो गई.
Kind Attention :- Western Railway have decided to resume their selected suburban services over WR w.e.f. Monday, 15th June, 2020 with defined protocol & SOP, only for movement of essential staff as identified by the State Government. pic.twitter.com/KlZeGJEq2t
— Western Railway (@WesternRly) June 14, 2020
आईडी कार्ड दिखाने के बाद ही यात्रियों को स्टेशन में एंट्री मिलेगी. टिकट लेते वक्त भी सरकारी आईडी कार्ड दिखाना होगा. स्टाफ को कलर कोड वाले QR कोड आधारित ई-पास दिए गए. बीमार और कंटेनमेंट जोन से आने वाले लोगों को स्टेशन में एंट्री नहीं मिलेगी. यात्रियों को दो गज की दूरी का पालन करना जरूरी है. 1200 की क्षमता वाले डिब्बों में सिर्फ 700 यात्री सफर कर सकेंगे. हर स्टेशन पर मेडिकल स्टाफ के साथ एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.
Posted By: Pawan Singh