Pune Land Deals Case एनसीपी नेता एकनाथ खडसे की मुसीबत कम होती नहीं दिख रही है. पुणे लैंड डील मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने एकनाथ खडसे को समन भेजा है. ईडी ने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे को गुरुवार सुबह 11 बजे कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश को विशेष पीएमएलए अदालत ने आज 12 जुलाई तक के लिए ईडी (ED) की हिरासत में भेज दिया है.
बता दें कि प्रर्वतन निदेशालय ने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को भी गिरफ्तार किया था. एकनाथ खडसे ने इसी भूमि सौदे और कुछ अन्य मुद्दों के संबंध में आरोपों का सामना करने के बाद 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. उस दौरान एकनाथ खडसे राजस्व मंत्री थे.
Mumbai: Enforcement Directorate (ED) summons NCP leader Eknath Khadse, asking him to appear before them at 11 am tomorrow. pic.twitter.com/QepgnUd1Ex
— ANI (@ANI) July 7, 2021
कथित तौर पर आरोप है कि उन्होंने पुणे के भोसारी इलाके में अपने परिवार को महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) की सरकारी जमीन खरीदने में मदद के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया. हालांकि, उन्होंने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के साथ ही आयकर विभाग ने उन्हें मामले में क्लीन चिट दे दी थी.
उल्लेखनीय है कि पुणे के पास एमआईडीसी में जमीन खरीद मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर महाराष्ट्र पुलिस के एनसीबी ने 2017 में एकनाथ खडसे, उनकी पत्नी मंदाकिनी, दामाद गिरीश चौधरी और मूल भूमि मालिक अब्बास अकानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. यह मामला हेमंत गावंडे नाम के शख्स की ओर से लगाए गए आरोपों पर दर्ज किया गया था. हेमंत गावंडे ने एकनाथ चौधरी पर आरोप लगाया था उन्होंने भोसरी एमआईडीसी भूमि सौदा मामले में सरकारी खजाने को चपत लगाई थी. 2018 में एसीबी ने 22 पेज की रिपोर्ट के जरिए खडसे को क्लीन चिट दे दी थी.
Also Read: एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद गिरफ्तार, पीएमएलए अदालत ने ईडी की हिरासत में भेजा