15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amit Shah की सुरक्षा चूक मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने 5 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

अमित शाह बीते सोमवार को मुंबई के लालबागचा के राजा के दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान एक युवक अपना नाम छूपाकर शाह के आसपास घूम रहा था. मौके पर मौजूद गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस संबंध में मुंबई पुलिस को जानकारी दी थी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुबंई दौरे के दौरान सुरक्षा चुक मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी हेमंत पंवार मुंबई के धूले का रहने वाला है. आरोपी ने शाह की यात्रा के दौरान सुरक्षाकर्मियों को आंध्र प्रदेश के एक सांसद का निजी सहायक बताया था.


सोमवार को मुंबई पहुंचे थे शाह

अमित शाह बीते सोमवार को मुंबई के लालबागचा के राजा के दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान एक युवक अपना नाम छूपाकर शाह के आसपास घूम रहा था. मौके पर मौजूद गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस संबंध में मुंबई पुलिस को जानकारी दी थी. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने खुद को एक सांसद का पीए बताया था.

आरोपी को 5 दिनों की पुलिस हिरासत

मुंबई पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी महाराष्ट्र के धुले जिले का रहने वाला है. उसे मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी हेमंत पंवार को उन सभी जगहों पर देखा गया था, जहां अमित शाह के कार्यक्रम थे. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.

Also Read: होटल लेवाना के संचालक भाइयों राहुल और रोहित अग्रवाल को पुलिस ने लिया हिरासत में, सुरक्षा में मिली खामियां
मुख्यमंत्री  और उप मुख्यमंत्री पर भी थी निगरानी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ सिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घरों के बाहर भी आरोपी को देखा गया था. पुलिस ने बताया कि, सीसीटीव फुटेज की जांच की जा रही है. बता दें कि महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद अमित शाह का यह पहला दौरा है. महा विकास अघाड़ी में फूटे के बाद 30 जुलाई को एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी.

डोभाल की सुरक्षा मेें भी चूक

इससे पहले, एनएसए अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक का भी मामला सामने आया था. हालांकि डोभाल को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. इस मामेल में सीआईएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 अधिकारियों और 3 सुरक्षाकर्मियों को दोषी पाया था. जिन्हें सीआईएसएफ ने बर्खास्त किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें