Maharashtra News: स्कूली बच्चियों को देखकर करता था अश्लील हरकत, पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार टैक्सी ड्राइवर रोजाना स्कूल के पास छात्राओं को देखकर अश्लील हरकत करता था. स्कूल के पास हमेशा अपनी टैक्सी खड़ी करता और बच्चियों को देखकर गंदी हरकतें करता था. कई बार तो उसने बच्चियों का पीछा भी किया.
मुंबई की कोलाबा पुलिस ने 35 साल के एक टैक्सी ड्राइवर को स्कूली छात्राओं को देखकर अश्लील हरकत के आरोप में गिरफ्तार किया है. टैक्सी ट्राइवर पर आरोप है कि स्कूल के पास छात्राओं को देखकर वह अश्लील हरकत करता था. शिकायत के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की.
रोजाना छात्राओं को करता था परेशान
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार टैक्सी ड्राइवर रोजाना स्कूल के पास छात्राओं को देखकर अश्लील हरकत करता था. स्कूल के पास हमेशा अपनी टैक्सी खड़ी करता और बच्चियों को देखकर गंदी हरकतें करता था. कई बार तो उसने बच्चियों का पीछा भी किया. मुंबई पुलिस ने बताया, सिकंदर खान नाम के टैक्सी ड्राइवर को शिकायत के बार गिरफ्तार किया गया है.
5वीं की छात्राओं ने अपने शिक्षकों को टैक्सी ड्राइवर की हरकतों के बारे में बताया
बताया जा रहा है कि 5वीं क्लास की छात्राओं ने टैक्सी ड्राइवर की अश्लील हरकतों के बारे में अपने टीचर को बताया. उसके बाद शिक्षकों ने खुद मामले की जांच की. उसके बाद पुलिस को उस ड्राइवर की हरकतों के बारे में जानकारी दी गयी.
Also Read: NCRB Data: महिलाओं के लिए दिल्ली सबसे असुरक्षित, 2021 में हर दिन 2 नाबालिगों से हुआ दुष्कर्म
Maharashtra | Mumbai's Colaba police arrested a 35-yr-old taxi driver, Sikander Khan, on the charges of indulging in obscene acts by looking at the school girls near a school. Case was filed after a teacher gave a complaint, post-learning about the driver's antics: Mumbai Police
— ANI (@ANI) October 13, 2022
पुलिस ने ऐसे टैक्सी ड्राइवर को कब्जे में लिया
पुलिस को जब टैक्सी ड्राइवर की हरकतों के बारे में जानकारी दी गयी तो, उसकी खोज होने लगी. पुलिस ने उसके बाद गाड़ी नंबर से टैक्सी ड्राइवर सिकंदर खान तक पहुंची और उसे अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 डी और पोसको की धारा 12 के तहत मामला दर्ज की है.
दिल्ली के बाद मुंबई में महिलाओं के खिलाफ सबसे अधिक अपराध
कुछ दिनों पहले ही एनसीआरबी की रिपोर्ट आयी थी, जिसमें दावा किया गया था कि देश भर में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है. उसके बाद मुंबई का स्थान आता है. रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले सभी 19 महानगरों की श्रेणी में कुल अपराधों का 32.20 प्रतिशत हैं. दिल्ली के बाद वित्तीय राजधानी मुंबई थी, जहां ऐसे 5,543 मामले और बेंगलुरु में 3,127 मामले आए थे. मुंबई और बेंगलुरु का 19 शहरों में हुए अपराध के कुल मामलों में क्रमश: 12.76 प्रतिशत और 7.2 प्रतिशत का योगदान है.