Mumbai News: मुंबई के सीपी ने साझा की वर्क रिपोर्ट, सीनियर सिटीजन से सुझाव एवं सलाह देने की अपील

Mumbai News: मुंबई के सीपी संजय पांडे ने बीते दिनों मुंबई पुलिस की ओर से किए गए कार्यों पर आधारित एक रिपोर्ट कार्ड को ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए सीनियर सिटीजन से सलाह भी मांगी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2022 5:38 PM

Mumbai News: मुंबई के सीपी संजय पांडेय ने रविवार को ट्वीटर के माध्यम से अपनी वर्क रिपोर्ट साझा की है. इसमें उन्होंने बताया है कि मुंबई पुलिस ने प्राथमिकता वाले किन कामों में पूरा किया है. संजय पांडे ने बीते दिनों मुंबई पुलिस की ओर से किए गए कार्यों पर आधारित एक रिपोर्ट कार्ड को ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए सीनियर सिटीजन से सलाह भी मांगी है.

रिपोर्ट में इन विषयों का जिक्र

मुंबई के सीपी संजय पांडेय की ओर से जारी वर्क रिपोर्ट में ट्रैफिक की समस्याओं, ड्रग और गुटका फ्री मुंबई, हाउसिंग सोसायटी से जुड़ी समस्याओं, सामाजिक पहल और ध्वनि प्रदूषण से जुड़े विषय शामिल हैं. इसके अलावा, मुंबई के सीपी ने 29 जून को मुंबई के सीनियर सिटिजन के मीटिंग करने की बात भी कही है. साथ ही संजय पांडेय ने मुंबई में रहने वाले सीनियर सिटिजन से वहां की समस्याओं पर सुझाव एवं सलाह देने की अपील की है.


बिना हेलमेट ड्राइविंग करने वालों पर बड़ी कार्रवाई

संजय पांडेय की ओर से जारी रिपोर्ट कार्ड में बताया गया है कि गलत साइड ड्राइविंग को लेकर 1 मार्च 2022 से पिछले शुक्रवार तक हमारे पास 66213 मामले दर्ज हैं. इस दौरान, 14353 खतरों को हटाया गया है. वहीं, NoHelmet के 315344 मामले सामने आए और समस्या अभी भी जारी है. बताया गया कि गलत साइड ड्राइविंग के लिए कुल 5987 और बिना हेलमेट ड्राइविंग को लेकर 16841 लाइसेंस रद्द करने के लिए आरटीओ को भेजा गया. जिसका असर जल्द सामने आएगा.

ड्रग और गुटका फ्री अभियान के तहत इतने मामले दर्ज

बताया गया कि पिछले सप्ताह ड्रगफ्री अभियान में तहत कुल 13 मामलों में 48224090 रुपये की दवाओं की जब्ती हुई. वहीं, पिछले सप्ताह गुटखा खाने को लेकर कुल 24 मामले दर्ज किए गए और 213089 रुपये की जब्त की गई. इसके अलावा, हाउसिंग सोसाइटी से जुड़े विभिन्न शिकायतों पर भी चर्चा की गई. साथ ही बताया गया कि NoHonking को लेकर 37261 केस अब तक दर्ज किए जा चुके हैं और इस बारे में हमारी कार्रवाई अभी भी जारी है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version