मुंबई में बत्ती गुल, ग्रिड फेल होने से थम गये लोकल के पहिये, लाखों लोग फंसे
मुंबई में ग्रिड फेल होने से कई इलाकों की बत्ती गुल हो गई है. पूर्वी, पश्चिमी, मुंबई के इलाके और ठाणे के कई हिस्से में बिजली चली गई है.
मुंबई में ग्रिड फेल होने से कई इलाकों की बत्ती गुल हो गई है. पूर्वी, पश्चिमी, मुंबई के इलाके और ठाणे के कई हिस्से में बिजली गायब है. बिजली सप्लाई ठप होने से लोकल ट्रेन के पहिए थम गये है. लाखों यात्री सुबह से ही फंसे हुए हैं. मुंबई की 380 मेगावट विजली सप्लाई बाधित हुई है.
मुंबई में बत्ती गुल
-
ग्रिड फेल होने से मुंबई के कई इलाकों में बिजली गुल
-
बिजली आपूर्ति ठप होने से ट्रेन सेवा बाधित
-
मुंबई के साउथ, सेंट्रल और नॉर्थ रीजन में बिजली आपूर्ति बंद
-
ठाणे में भी बत्ती गुल
-
बेस्ट ने कहा टाटा इनकमिंग की इलेक्ट्रिक आपूर्ति बाधित है होने
-
फेल हो गया है ग्रीड
-
बेस्ट कंपनी करती है बिजली सप्लाई
वहीं पावर कट होने से हलकान हो रहे लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं. मुंबई में बिजली की आपूर्ति बेस्ट के द्वारा होती है. वहीं अचानक पावर कट होने पर कंपनी ने खेद जताया है. और कहा है कि बिजली ग्रिड फेल हो जाने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. कंपनी ने ये भी बताया कि टाटा कडुना में ग्रिड फेल हो जाने से बिजली सप्लाई बाधित हुई है.
Mumbai: Commuters seen waiting at Mulund Station as train services are disrupted due to power outage after a grid failure
BMC says, "it will take 45 minutes to 1 hour to restore the power supply." pic.twitter.com/Dwjq4el7Hc
— ANI (@ANI) October 12, 2020
वहीं बिजली फेल होने के कारण मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेनें नहीं चल पा रही हैं. जहां-तहां लोकल ट्रेनें खड़ी हैं. लेकल नहीं चलने के कारण लोग पैदल ही निलक रहे हैं. वहीं, मुबंई में रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि ग्रिड फेल होने के कारण लोकल ट्रेन की सेवा बाधित है. पुन: बिजली आपूर्ति बहाल होने पर लोकल ट्रेनों की सेवा फिर से शुरू की जाएगी.
#WATCH Public announcement about the temporary suspension of local train services being made at #Mumbai Central Railway Station following power grid failure
BMC says, "It will take 45 minutes to 1 hour to restore the power supply." pic.twitter.com/YZGLM4ktL3
— ANI (@ANI) October 12, 2020
पूरे मुंबई में 10 बजकर 15 मिनट पर बिजली गुल गई है. अभी तक लाईट आने की या कबतक बिजली आएगी इसकी पूरी जानकारी किसी के पास नहीं है. लेकिन बिजली नहीं होने से आज सुबह से ही लोग हलकाल हो रहे है. कई लोग तो पैदल ही दफ्तर और दूसरे गंतव्य के लिए निकल रहे हैं.
Also Read: IPL 2020: चरम पर आइपीएल का रोमांच, आज RCB से भिड़ेगी KKR, जीत के लिए उतरेंगी दोनों टीम
Posted by : Pritish Sahay