Mumbai Rain: बारिश ने रोकी मुंबई की रफ्तार, ये ट्रेनें कैंसिल, आज भी होगी भारी बरसात

Mumbai Rain: मुंबई में बारिश की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इसकी जानकारी रेलवे की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई है. जानें आज कैसा रहेगा मौसम

By Amitabh Kumar | July 8, 2024 7:48 AM

Mumbai Rain: महाराष्ट्र के मुंबई में भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया. इससे कल्याण-कसारा सेक्शन में खडावली और टिटवाला के बीच लंबा ट्रैफिक जाम और लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. इस सप्ताह भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. शहर में रात भर भारी बारिश देखने को मिली.

भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं प्रभावित हैं. सायन और भांडुप के अलावा नाहुर स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं. बारिश का पानी पटरियों के ऊपर नजर आ रहा था. इसलिए ट्रेनें करीब एक घंटे तक रोकी गईं. अब पानी थोड़ा कम हो गया है. ट्रेनें फिर से शुरू हो गई हैं, लेकिन सेवाएं अभी भी प्रभावित हैं.

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 8 जुलाई को पूरे दिन मुंबई में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. रात में आंधी आने की संभावना है.

Read Also : Weather Forecast: असम, बंगाल में बाढ़ जैसे हालात, बिहार में नदियां उफनाई, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

सेंट्रल रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को सैंसिल किया गया है. रेलवे ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी और लिखा कि-08.07.24 को मुंबई डिवीजन के विभिन्न स्टेशनों पर जलभराव के कारण ये ट्रेनें रद्द हैं…

  • 1) 12110 (एमएमआर-सीएसएमटी) जेसीओ- 08.07.2024
  • 2) 11010 (पुणे-सीएसएमटी) जेसीओ- 08.07.2024
  • 3) 12124 (पुणे सीएसएमटी डेक्कन) जेसीओ- 08.07.2024
  • 4) 11007 (पुणे-सीएसएमटी डेक्कन) जेसीओ- 08.07.2024
  • 5) 12127 (सीएसएमटी-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस)- जेसीओ 08.07.2024

आंधी और बारिश के कारण पटरियों पर पेड़ गिरने के बाद रविवार को कसारा और टिटवाला स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं. इसके अलावा, अटगांव और थानसित स्टेशनों के बीच पटरियों पर मिट्टी आ गई. वाशिंद स्टेशन पर एक पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से बहुत व्यस्तम पटरियों पर ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं.

Next Article

Exit mobile version