मुंबई : कोरोनावायरस महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसार रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 800 के पास पहुंच गयी है. वहीं, इस वायरस ने प्रदेश के सीएम आवास मातोश्री के बाहर भी दस्तक दे दिया है, जिससे पूरे प्रशासनिक अमला हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में मातोश्री के बाहर आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है.
क्यों हो रहा है शक– मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस चाय वाला को कोरोना पॉजिटिव मिला है, उसके पास सीएम आवास से जुड़े सिक्योरिटी गार्ड और कर्मचारी चाय पीने जाते थे. प्रशासन को शक है कि ये सभी कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड चायवाले के संपर्क में आये होंगे.
सीएम सोशल डिस्टेंसिंग पर– राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे शुरूआत से ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाये हुए हैं. कोरोनावायरस के पहला मरीज मिलने के बाद से ही घर के सभी स्टाफ को छूट्टी पर भेज दिया था.
मुंबई के दो हॉस्पिटल सील– इससे पहले, कोरोना से लड़ रहे महाराष्ट्र को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब कल मुंबई के दो बड़े हॉस्पिटल को सील करना पड़ा. बताया जा रहा है कि दोनों हॉस्पिटल के नर्स और डॉक्टरों में भी कोरोनावायरस के लक्षण देखें गये जिसके बाद आनन-फानन में हॉस्पिटल को सील कर सभी स्टाफ को क्वारेंटाइन में भेजा गया.
Also Read: Coronavirus: देश के 272 जिलों में पहुंचा संक्रमण, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 747 केस
59 लोग स्वस्थ्य– महाराष्ट्र के लिए यह राहत की बात है. राज्य में अब तक कुल 59 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं सरकार ने संकेत दिया है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है.
Also Read: डरा रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में टूटा मौत का रिकॉर्ड
मुंबई मे 500 से अधिक संक्रमित– राजधानी मुंबई में 500 से अधिक लोग कोरोना है संक्रमित पाये गये हैं. वहीं पूरे महाराष्ट्र में यह संख्या 800 के पार है गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अब तक महाराष्ट्र में 45 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है.