मुंबई मे कोरोना के तीसरे फेज का खतरा बढ़ा ! धारावी में फिर मिला दो पॉजिटिव केस
मुंबई के धारावी इलाके में बुधवार को कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं जिससे घनी आबादी वाली इस मलिन बस्ती में संक्रमित लोगों की संख्या नौ हो गई है. एक निकाय अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में मुकुंद नगर इलाके का 25 वर्षीय शख्स और धानवाडा चॉल का 35 वर्षीय शख्स शामिल है. उन्होंने बताया कि मुकुंद नगर इलाके का मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 49 वर्षीय व्यक्ति के संपर्क में आया था और उसे पृथक केंद्र में रखा गया है.
मुंबई : मुंबई के धारावी इलाके में बुधवार को कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं जिससे घनी आबादी वाली इस मलिन बस्ती में संक्रमित लोगों की संख्या नौ हो गई है. एक निकाय अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में मुकुंद नगर इलाके का 25 वर्षीय शख्स और धानवाडा चॉल का 35 वर्षीय शख्स शामिल है. उन्होंने बताया कि मुकुंद नगर इलाके का मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 49 वर्षीय व्यक्ति के संपर्क में आया था और उसे पृथक केंद्र में रखा गया है.
इससे पहले, बीएमसी हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा है कि सरकार अगर धारावी में कोरोना संक्रमण रोकने के पुख्ता इंतजाम नहीं किया, तो आने वाले दिनों में समस्या काफी गंभीर हो सकती है. क्योंकि यहां जिस तरह से झोपड़ों की सघन बनावट है, वह संक्रमण बढ़ाने के लिए काफी है. वहीं मामला बढ़ता देख बीएमसी हरकत में आगयी है. आनन-फानन में सभी अधिकारी इसे रोकने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं.
Also Read: महाराष्ट्र : सीएम आवास की दहलीज पर कोरोना, मातोश्री के बाहर चाय बेचने वाला निकला कोरोन पॉजिटिव
धारावी के चार इलाके बना हॉटस्पॉट- धारावी के चार इलाके कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुका है, जिसमें डॉ. बलीगा नगर, वैभव अपार्टमेंट, मुकुंद नगर और मदीना नगर शामिल है. नगर निकाय अधिकारी नियमित रूप से उन क्षेत्रों में कीटाणुनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं. धारावी एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी बस्ती इलाका है, जहां करीब 15 लाख लोग रहते हैं.
Also Read: मुंबई की धारावी में पहुंचा Coronavirus, शाहू नगर इलाके में मिला Corona Positive का 56 वर्षीय मरीज
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 60 नये मरीज सामने आये हैं. स्वास्थ्य के अनुसार राज्य में अभी तक कुल 1078 मरीज मिले हैं, जिसमें 64 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मुंबई के एक अस्पताल में मरीजों की इलाज 21 कर्मचारी संक्रमित हो गये हैं.