महाराष्ट्र में बारिश का दौर जारी है. कारोबारी नगरी यानी राजधानी मुंबई में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से शुक्रवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आइएमडी ने अपने 5 दिन के पूर्वानुमान में बताया है कि मुंबई और ठाणे में शुक्रवार तक बहुत भारी बारिश के आसार हैं. अलर्ट के मद्देनजर कई जगहों पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात करने का काम किया है. मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को सुबह भारी बारिश का सिलसिला नजर आ रहा है. आईएमडी ने अगले 24 घंटों में मुंबई और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अगले पांच दिन के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किये जाने के बाद महाराष्ट्र के कोंकण में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानी एनडीआरएफ की दो टीमों को तैनात किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम को रत्नागिरी जिले के चिपलून में जबकि दूसरी टीम को रायगढ़ जिले के महाड में तैनात किया गया है.
मौसम विभाग की ओर से चार जुलाई से आठ जुलाई के बीच अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. आइएमडी ने रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मुंबई और ठाणे जिलों के लिए अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की ओर से दो दिनों के लिए महाराष्ट्र के पालघर जिले के लिए येलो अलर्ट और उसके बाद तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की आठ टीमें तैनात की गयी है, इनमें से एक-एक टीम नागपुर, चिपलून और महाड में तैनात है, जबकि बाकी पांच टीमें मुंबई में तैनात की गईं हैं. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि इन टीमों को स्थानीय प्रशासन के परामर्श से उपरोक्त स्थानों पर तैनात किया गया है.
यदि आपको याद हो तो महाराष्ट्र के चिपलून एवं महाड के लोगों को पिछले साल भयंकर बाढ़ का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद अधिकारियों को राहत एवं बचाव अभियान शुरू करना पड़ा था.
भाषा इनपुट के साथ