Guinness World Record: नासिक के डेंटिस्ट ने लेह और मनाली के बीच सबसे तेज पदयात्रा का बनाया रिकॉर्ड
डेंटिस्ट महेंद्र महाजन ने बताया, उन्होंने यह दूरी तय करने के लिए रोजाना 96 किलोमीटर पदयात्रा की. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि डेंटिस्ट ने केवल 4 दिन, 21 घंटे और 18 मिनट में 430 किलोमीटर की यात्रा पूरी की.
महाराष्ट्र नासिक के एक डेंटिस्ट ने लेह और मनाली तक सबसे तेज पदयात्रा का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 46 साल के डेंटिस्ट महेंद्र महाजन ने 430 किलोमीटर की पदयात्रा की थी. जो अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है.
डेंटिस्ट ने प्रतिदिन 96 किलोमीटर की दूरी तय की
डेंटिस्ट महेंद्र महाजन ने बताया, उन्होंने यह दूरी तय करने के लिए रोजाना 96 किलोमीटर पदयात्रा की. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि डेंटिस्ट ने केवल 4 दिन, 21 घंटे और 18 मिनट में 430 किलोमीटर की यात्रा पूरी की.
Also Read: अजब-गजबः इस शख्स ने 58 घंटे तक Kiss करने का बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें
डेंटिस्ट महाजन के साथ चल रही थी उनकी टीम
डेंटिस्ट महेंद्र महाजन के साथ पदयात्रा में उनकी टीम भी चल रही थी. टीम कार में चल रही थी. जिसमें तीन लोग शामिल थे. महाजन को उनकी टीम स्थानीय फल, नमकीन सूखे मेवे और स्थानीय भोजन उपलब्ध करा रही थी.
Also Read: चीनी शख्स ने ताश के पत्तों से बना डाला 50 मंजिला मकान, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
पदयात्रा के लिए महेंद्र महाजन ने किया था चार से पांच दिन का अभ्यास
डेंटिस्ट महेंद्र महाजन ने बताया, 430 किलोमीटर की पदयात्रा और दस हजार फुट की ऊंचाई में चढ़ने के लिए उन्होंने 4 से 5 दिन का अभ्यास किया था. उसके बाद ही उन्होंने 17 हजार से अधिक की ऊंचाई पर पहुंचे थे.