महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता नवाब मलिक ने एक प्रेस कांफ्रेस की. पीसी में मंत्री नवाब मलिक फडणवीस के आरोप पर कहा कि, ‘किसी माई के लाल में दम नहीं कि अंगुली उठा सके, मेरे आंडरवर्ल्ड के साथ कोई कनेक्शन नहीं हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि जो भी आरोप लगाये है वो हवा में नहीं लगया है. ड्रग पैडलिंग को लेकर अपनी बात कही है. उन्होंने कहा कि, कुछ लोग मचा रहे हैं शोर. लेकिन इससे कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा कि, फडनवीस का करीबी है वानखेडे. उन्होंने कहा कि उनके दामाद के घर से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिला है.
वहीं, समीर वानखेड़े पर निशाना साधते हुए नवाब मलिक ने बड़ा आरोप लगाया है. मलिक ने कहा है कि, वानखेड़े कपड़े बदलने में पीएम मोदी से भी आगे हैं. नवाब मलिक ने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि वो इतना पैसा कहां से लाते हैं. इससे पहले मंत्री नवाब मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर करारा हमला किया था. उन्होंने फडणवीस पर आरोप लगाते हुए उन्हें ड्रग्स केस में लिप्त बताया था. नवाब मलिक ने कहा था कि फडणवीस के इशारे पर ही ड्रग्स का धंधा हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा था कि ड्रग पेडलर जयदीप राणा से पूर्व मुख्यमंत्री के खास संबंध हैं. बता दें, जयदीप ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हो चुका है.
वहीं, नवाब मलिक ने यह भी कहा है कि वो अपने बयान पर अभी भी कायब है. उन्होंने कहा है कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े फर्जीवाड़ा कर पद हासिल किया है. वहीं, नवाब मलिक ने कहा कि आरोपी का समर्थन करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि, समीर वानखेड़े के परिजनों से केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने आखिर क्यों मुलाकात की.
इसके अलावा नवाब मलिन ने अरुण हलदर पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अरुण हलदर जो राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष हैं, एक वैधानिक पद पर बैठ हैं. ऐसे में उनका उस व्यक्ति के घर चले जाना जिस पर शक की सुई है, गलत संकेत देता है. मलिक ने कहा कि देश के सामाजिक न्याय राज्य मंत्री जिनका काम अनुसूचित जाति के लोगों को न्याय देने का है जिसने फर्जीवाड़ा करके सर्टिफिकेट लिया वो उसका समर्थन करते हैं, ये दुर्भाग्यपूर्ण है.
Posted by: Pritish Sahay