रियाज भाटी के साथ क्यों दिखते हैं फडणवीस? देवेन्द्र के संरक्षण में चल रहा था जाली नोटों का खेलः नवाब मलिक
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस के आरोपों का मंत्री नवाब मलिक ने प्रेस कॉफ्रेस कर जवाब दिया. पीसी में नवाब मलिक ने कहा कि देवेन्द्र फडनवीस के संरक्षण में जाली नोटों का खेल खेला गया है.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस के आरोपों का मंत्री नवाब मलिक ने प्रेस कॉफ्रेस कर जवाब दिया. पीसी में नवाब मलिक ने कहा कि देवेन्द्र फडनवीस के संरक्षण में जाली नोटों का खेल खेला गया है. मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि, फडणवीस ने 56 लाख रुपये के जाली नोटों के एक मामले को रफा दफा करने में मदद की.
देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में चल रहा था जाली नोट का खेलः मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि, 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी की गई थी. देशभर से जाली नोट पकड़े जाने लगे थे, लेकिन 8 अक्टूबर 2017 तक महाराष्ट्र में एक भी जाली नोट का मामला सामने नहीं आया था. क्योंकि देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में जाली नोट का खेल महाराष्ट्र में चल रहा था.
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ये भी कहा है कि, फडणवीस समीर वानखेड़े को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. करोड़ो की उगाही में वो भी शामिल है. उन्होंने कहा कि, फडनवीस और वानखेड़े के बेहद करीबी रिश्ते हैं. वहीं, नवाब मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि बतौर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सारे अपराधियों को सरकारी पदों पर बैठाया. उन्होंने कहा कि रियाज भाटी पीएम के कार्यक्रम में कैसे पहुंच गया, कैसे उसे पीएम के कार्यक्रम का पास मिला. जबकि, रियाज भाटी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का करीबी है.
Posted by: Pritish Sahay