Loading election data...

मनी लॉन्ड्रिंग केस : नवाब मलिक के बेटे के वकील ने ईडी से मांगी एक हफ्ते की मोहलत, एजेंसी ने किया खारिज

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर आरोप है कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के दबाव में मुनिरा प्लंबर से करीब 300 करोड़ रुपये की जमीन कौड़ियों के भाव खरीदा था. आरोप यह भी है कि नवाब मलिक ने एक कंपनी बनाकर करोड़ों की जमीन को हड़पने का काम किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2022 5:30 PM

मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक के वकील के उस अनुरोध को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने जांच एजेंसी से संबंधित दस्तावेज जमा कराने के लिए एक हफ्ते की मोहलत मांगी थी. बताते चलें कि जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के बेटे के खिलाफ समन जारी कर मामले से संबंधित दस्तावेज जमा कराने के निर्देश दिए थे.

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के समन के बाद फराज मलिक के वकील ने जांच एजेंसी को संबंधित दस्तावेज जमा करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है. हालांकि, ईडी ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया है. इससे पहले जांच एजेंसी ने सोमवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक के खिलाफ समन जारी किया था.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अभी हाल ही में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. नवाब मलिक ने तबीयत खराब होने की स्थिति में जांच एजेंसी की गिरफ्तारी को रद्द करवाने के लिए बंबई हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां सामने आने के बाद नवाब मलिक को मुंबई के अस्पताल में दाखिल कराया गया था. हालांकि, अस्पताल से उन्हें फिलहाल छुट्टी दे दी गई है.

Also Read: ईडी की हिरासत में नवाब मलिक की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के जेजे अस्पताल में भरती

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर आरोप है कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के दबाव में मुनिरा प्लंबर से करीब 300 करोड़ रुपये की जमीन कौड़ियों के भाव खरीदा था. आरोप यह भी है कि नवाब मलिक ने एक कंपनी बनाकर करोड़ों की जमीन को हड़पने का काम किया है. इस कंपनी का नाम उन्होंने सॉलिड्स इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड रखा था. हालांकि, मुंबई ड्रग्स मामला उजागर होने के बाद इस आरोप को लेकर उन्होंने भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए अपनी सफाई दे दी थी.

Next Article

Exit mobile version