9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में NCB की बड़ी कार्रवाई, 120 करोड़ रुपये का एमडी ड्रग्स बरामद, पूर्व पायलट समेत दो गिरफ्तार

एनसीबी ने मुंबई स्थित एक गोदाम में छुपाए गए लगभग 50 किलो एमडी ड्रग बरामद किया. यह एक कार्टेल द्वारा चलाया जा रहा था. एनसीबी उप महानिदेशक ने बाताया कि हमने कार्टेल के सरगना समेत 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

आर्थिक राजधानी मुंबई में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी ने मुंबई स्थित एक गोदाम से 50 किलोग्राम मेफेड्रोन (मादक पदार्थ) जब्त की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 120 कोरड़ रुपये के करीब है. एनसीबी के उप महानिदेशक एसके सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, छापेमारी के दौरान एअर इंडिया के पूर्व पयलट समेत दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

एनसीबी अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुंबई के अलावा गुजरात के जामनगर से भी भारी मात्रा में अ‍वैध मादक पदार्थ जब्त किया गया है. इस दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी के बताया कि गुजरात की नौसेना खुफिया विभाग ने ड्रग्स के खरीद फरोख्त की जाकनारी दी थी, जिसके बाद गिरोह पर कार्रवाई की गई. अधिकारियों ने यह भी कहा कि मुंबई और जामनगर में जब्त की गई एमडी ड्रग्स के तार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.

इससे पहले अगस्त में मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब्त की गई ड्रग्स की कीमत करीब 1400 करोड़ रुपये थी. वहीं, पुलिस ने इस संबंध में 5 गिरोह के सदस्यों को भी गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार दवा अवैध मादक पदार्थ का वजन 700 किलोग्राम से अधिक था. बता दें कि यह कार्रवाई मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेन ने की थी.

Also Read: Operation Garud: देशभर में सीबीआई ने चलाया अभियान, भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त, 175 तस्कर गिरफ्तार

जानें क्या है एमडी ड्रग्स: एमडी ड्रग्स को मेफेड्रोन ड्रग्स भी कहा जाता है. यह एक सिंथेटिक पाउडर के रूप में जाना जाता है, जो काफी उत्तेजक है. भारत में यह ड्रग्स प्रतिबंधित है. एनडीपीएस अधिनियम के तहत भारत में इसे प्रतिबंधित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें