मुंबई में NCB की बड़ी कार्रवाई, 120 करोड़ रुपये का एमडी ड्रग्स बरामद, पूर्व पायलट समेत दो गिरफ्तार
एनसीबी ने मुंबई स्थित एक गोदाम में छुपाए गए लगभग 50 किलो एमडी ड्रग बरामद किया. यह एक कार्टेल द्वारा चलाया जा रहा था. एनसीबी उप महानिदेशक ने बाताया कि हमने कार्टेल के सरगना समेत 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
आर्थिक राजधानी मुंबई में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी ने मुंबई स्थित एक गोदाम से 50 किलोग्राम मेफेड्रोन (मादक पदार्थ) जब्त की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 120 कोरड़ रुपये के करीब है. एनसीबी के उप महानिदेशक एसके सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, छापेमारी के दौरान एअर इंडिया के पूर्व पयलट समेत दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
Acting on an input, NCB recovered approx 50 kg of MD drugs concealed in a godown in Mumbai. Two people including the kingpin of the cartel arrested. Both the arrested accused are from Mumbai: SK Singh, Deputy Director General, NCB pic.twitter.com/dkih4lha9o
— ANI (@ANI) October 7, 2022
एनसीबी अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुंबई के अलावा गुजरात के जामनगर से भी भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया है. इस दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी के बताया कि गुजरात की नौसेना खुफिया विभाग ने ड्रग्स के खरीद फरोख्त की जाकनारी दी थी, जिसके बाद गिरोह पर कार्रवाई की गई. अधिकारियों ने यह भी कहा कि मुंबई और जामनगर में जब्त की गई एमडी ड्रग्स के तार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.
इससे पहले अगस्त में मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब्त की गई ड्रग्स की कीमत करीब 1400 करोड़ रुपये थी. वहीं, पुलिस ने इस संबंध में 5 गिरोह के सदस्यों को भी गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार दवा अवैध मादक पदार्थ का वजन 700 किलोग्राम से अधिक था. बता दें कि यह कार्रवाई मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेन ने की थी.
Also Read: Operation Garud: देशभर में सीबीआई ने चलाया अभियान, भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त, 175 तस्कर गिरफ्तार
जानें क्या है एमडी ड्रग्स: एमडी ड्रग्स को मेफेड्रोन ड्रग्स भी कहा जाता है. यह एक सिंथेटिक पाउडर के रूप में जाना जाता है, जो काफी उत्तेजक है. भारत में यह ड्रग्स प्रतिबंधित है. एनडीपीएस अधिनियम के तहत भारत में इसे प्रतिबंधित किया गया है.