महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार के पार, अब तक 1635 की मौत
कोरोनावायरस भारत में सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में बरपा रहा है.गुरूवार को कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 50 हजार का आंकड़ा पार कर गयी.इसके साथ ही राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 3041 नए मामले सामने आए है.इसके चलते राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 50231 हो गयी है.दूसरी ओर इस महामारी पिछले 24 घंटे में 58 मौतों का आंकड़ा भी दर्ज किया है.राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 1635 हो गया है.
मुंबई : कोरोनावायरस भारत में सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में बरपा रहा है.गुरूवार को कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 50 हजार का आंकड़ा पार कर गयी.इसके साथ ही राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 3041 नए मामले सामने आए है.इसके चलते राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 50231 हो गयी है.दूसरी ओर इस महामारी पिछले 24 घंटे में 58 मौतों का आंकड़ा भी दर्ज किया है.राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 1635 हो गया है.
महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में में 3041 नए मरीजों के आने के साथ ही गुरुवार को बढ़कर 50,231 हो गई है.राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 33988 हो गयी है. इसके अलावा मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 30 हजार के पार चली गयी है.वहीं मुंबई में अब तक कुल 988 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पूरे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या अब 14,600 के करीब पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया की राज्य में गुरूवार को 1196 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. इन सभी लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14,600 तक पहुंच गई है.वहीं इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. अकेलें मुंबई में मरने वालों का आंकड़ा 1 हजार को छूने वाला है.
अब भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है.देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.31 लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,31,868 हो गई है