Loading election data...

Nupur Sharma: विवादित बयान के बाद नूपुर शर्मा की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई पुलिस जल्द भेजेगी समन

मुबंई सीपी ने संजय पांडे ने कहा, ज्ञानवापी मुद्दे पर एक समाचार बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणियों के संबंध में उनका बयान दर्ज किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2022 6:15 PM

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) जल्द ही निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को समन भेजेगी. मुबंई सीपी ने संजय पांडे ने कहा, ज्ञानवापी मुद्दे पर एक समाचार बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणियों के संबंध में उनका बयान दर्ज किया जाएगा.


भाजपा ने विवादित बयान से किया किनारा

भाजपा (BJP) ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कुछ मुस्लिम देशों की ओर से कड़ी आपत्ति जताए जाने के बाद से विरोध बढ़ गया था. भाजपा ने नूपुर शर्मा के बयान से किनारा करते हुए कहा था कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और उसे किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार्य नहीं है.

Also Read: Nupur Sharma: भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की मुश्‍किलें बढ़ी, महाराष्ट्र में केस दर्ज, जानें पूरा मामला
विवादित टिप्पणी से नाराज पाकिस्तान

पाकिस्तान ने सोमवार को बताया कि उसने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की विवादित टिप्पणियों के प्रति अपना विरोध दर्ज कराने के लिए भारतीय उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया. विदेश कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि भारतीय राजनयिक से कहा गया कि ये बयान पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और इनके चलते न केवल पाकिस्तान के लोगों, बल्कि दुनियाभर के मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं. वहीं विदेश कार्यालय ने भाजपा सरकार द्वारा उक्त अधिकारियों के खिलाफ देर से और लापरवाह तरीके से अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की निंदा भी की है.

जानिए कौन है नूपुर शर्मा

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदु कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से लॉ में मास्टर्स की डिग्री भी ली है. नूपुर शर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान साल 2008 में स्टूडेंट यूनियन की प्रेसिडेंट बनीं थी. उसके बाद साल 2015 में भाजपा ने उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मिदवार के तौर पर उतारा गया था, लेकिन उन्हें उस चुनाव में करारी हार मिली.

Next Article

Exit mobile version