महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद : प्रदर्शनकारियों ने कर्नाटक की बस और सीएम बोम्मई की फोटो पर पोती कालिख
‘स्वराज्य संगठन’ के प्रवक्ता करण गायकर ने कहा कि अगर कर्नाटक के संगठनों को लगता है कि उन्होंने महाराष्ट्र की गाड़ियों को नुकसान पहुंचाकर बहुत कुछ हासिल कर लिया है, तो हम उन्हें चेतावनी देते हैं कि हम कर्नाटक से एक भी वाहन को महाराष्ट्र में प्रवेश नहीं करने देंगे.
मुंबई : महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद तूल पकड़ता नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के बयान के बाद महाराष्ट्र के दो मंत्रियों की बेलगावी दौरे के विरोध में कर्नाटक में शुरू हुआ प्रदर्शन अब महाराष्ट्र तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र के नासिक और सोलापुर समेत कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को कर्नाटक की बसों, कर्नाटक बैंक की साइनबोर्ड और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की तस्वीर पर कालिख पोत दी.
एमएसआरटीसी की बस सेवाएं निलंबित
इस बीच, एकनाथ शिंदे सरकार ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने कर्नाटक के लिए बस सेवा निलंबित कर दी है. यात्रियों और बसों की सुरक्षा के बारे में पुलिस से मंजूरी मिलने के बाद सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया जाएगा. उसने कहा कि ऐसा पुलिस के सुरक्षा अलर्ट के बाद किया गया है कि आंदोलन के दौरान कर्नाटक में महाराष्ट्र की बसों पर हमला किया जा सकता है.
कर्नाटक बैंक के ‘साइनबोर्ड’ पर कालिख पोती
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र- कर्नाटक सीमा विवाद के बीच स्वराज्य संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नासिक शहर में कर्नाटक बैंक के ‘साइनबोर्ड’ पर कालिख पोत दी. उन्होंने बैंक के शटर पर ‘जय महाराष्ट्र’ लिख दिया और कर्नाटक सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज संभाजीराजे भोसले छत्रपति ने स्वराज्य संगठन की स्थापना की थी. काले कपड़े पहने और भगवा झंडे थामे कम से कम 20 कार्यकर्ताओं ने सुबह के समय कर्नाटक बैंक की कनाडा कॉर्नर शाखा पर विरोध प्रदर्शन किया.
Also Read: महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर बोले शरद पवार, हमारे धैर्य की न लें परीक्षा
कर्नाटक के वाहनों को महाराष्ट्र में नहीं करने देंगे प्रवेश
‘स्वराज्य संगठन’ के प्रवक्ता करण गायकर ने कहा कि अगर कर्नाटक के संगठनों को लगता है कि उन्होंने महाराष्ट्र की गाड़ियों को नुकसान पहुंचाकर बहुत कुछ हासिल कर लिया है, तो हम उन्हें चेतावनी देते हैं कि हम कर्नाटक से एक भी वाहन को महाराष्ट्र में प्रवेश नहीं करने देंगे. हम कर्नाटक के लोगों को यहां कोई कारोबार नहीं करने देंगे. बता दें कि बेलगावी जिले पर दावेदारी को लेकर महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच दशकों पुराने विवाद ने मंगलवार को तूल पकड़ लिया था. इस दौरान कर्नाटक से महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाले वाहनों पर पथराव किया गया था.