मुंबई में एप के जरिये लोग हासिल कर सकेंगे आईसीयू बिस्तरों और वेंटिलेटर की जानकारी

कोरोना वायरस महामारी के बीच मुंबई के लोग अब अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों और वेंटिलेटर की उपलब्धता के बारे में जानकारी एक नए मोबाइल ऐप के जरिए हासिल कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2020 10:23 AM

कोरोना वायरस महामारी के बीच मुंबई के लोग अब अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों और वेंटिलेटर की उपलब्धता के बारे में जानकारी एक नए मोबाइल ऐप के जरिए हासिल कर सकेंगे. महापौर किशोरी पेडनेकर ने बुधवार को ‘एयर-वेंटी’ नाम के ऐप को लॉन्च करते हुए कहा कि इससे लोगों को आपात स्थिति में मदद मिलेगी.

पेडनेकर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ इस ऐप से लोग मुंबई के अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों और वेंटिलेटरों की उपलब्धता की जानकारी हासिल कर सकेंगे. ” उन्होंने बताया कि ऐप को शहर के आपदा नियंत्रण कक्ष के डैशबोर्ड से जोड़ा गया है और इसका लिंक मुंबई महानगरपालिका के ऐप के जरिये भी हासिल किया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि ऐप को गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा. बुधवार तक मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 61,501 मामले और मृतक संख्या 3,242 थी. बता दें कि मुंबई में कोरोना के संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इस वजह से आईसीयू बिस्तरों की बारी कमी हो गई है. कई डॉक्टर और नर्स भी इस संक्रमण का शिकार हो गई है.

Also Read: क्या गिर जाएगी उद्धव सरकार शिवसेना ने कहा- राजभवन के द्वार फिर सुबह-सुबह खोले जाएंगे…

कुछ महीने पहले की ही रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था कि मुंबई में कई अस्पतालों को सील कर दिया गया था. कारण यह था कि कई नर्स डॉक्टर इसका शिकार हो गए थे. बढ़ते मरीजों की वजह से ही मुंबई के वानकाड़े स्टेडियम को कोविड19 के मरीजों को रखने के लिए आईसोलेशन वार्ड बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया था. NDTV के खबर के अनुसार मुंबई में 99% ICU बेड और 94% वेंटिलेटर नहीं खाली हैं, वहीं कोविड हेल्थ सेंटर्स की बात करें तो यहां भी 87 प्रतिशत बेड भरे हुए हैं.

11 जून तक मुंबई शहर में 1181 आईसीयू बेड मौजूद थे, जिनमें से 1667 बेड मरीजों से भर चुके हैं. नए मरीजों के लिए केवल 14 बेड शेष बचे हैं. वहीं वेंटिलेटर मशीनों की बात करें तो 530 मशीनों में से 497 वेंटिलेटर अभी उपयोग में है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version