‘पीएम मोदी ने NCP को बताया था भ्रष्टाचारी’, बोले शरद पवार- अजित के सरकार में शामिल होते ही सब हो गए आरोप मुक्त
Maharashtra NCP Crisis: एनसीपी में टूट और भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि हम पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए काम करेंगे. बागी नेताओं के खिलाफ किसी भी कार्रवाई पर फैसला लेने के लिए विधायक और सभी वरिष्ठ नेता एक साथ बैठेंगे.
Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में उठे सियासी भूचाल से महकमे में हलचल तेज हो गई है. अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मीडिया से बात की. अपने भतीजे के बगावत पर शरद पवार ने कहा कि दो दिन पहले पीएम मोदी ने एनसीपी को लेकर कहा था कि एनसीपी एक खत्म हो चुकी पार्टी है. साथ ही पीएम मोदी ने एनसीपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. शरद पवार ने पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने शपथ ली है. अब एनडीए सरकार में शामिल होने के बाद यह साफ है कि सभी आरोप मुक्त हो गए हैं’ मैं उनका आभारी हूं.
Two days ago the PM had said about NCP… He had said two things in his statement that NCP is a finished party. He mentioned irrigation complaint and allegations of corruption. I am happy that some of my colleagues have taken oath. From this (joining the NDA government) it is… pic.twitter.com/T2oJXWIQPd
— ANI (@ANI) July 2, 2023
फिर से मजबूत करेंगे पार्टी- शरद पवार
NCP में टूट और भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि हम पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए काम करेंगे. बागी नेताओं के खिलाफ किसी भी कार्रवाई पर फैसला लेने के लिए विधायक और सभी वरिष्ठ नेता एक साथ बैठेंगे. अध्यक्ष होने के नाते मैंने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को नियुक्त किया था लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का पालन नहीं किया. इसलिए, मुझे उनके खिलाफ कुछ कार्रवाई करनी होगी.
We will work to strengthen the party again. MLAs and all senior leaders will sit together to decide about any action against the rebel leaders. Being the president, I had appointed Praful Patel and Sunil Tatkare but they did not follow their responsibilities. Therefore, I have to… pic.twitter.com/cIseKT9M66
— ANI (@ANI) July 2, 2023
अजित पवार के महाराष्ट्र में एनडीए सरकार में शामिल होने पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. 1980 में मैं जिस पार्टी का नेतृत्व कर रहा था, उसके 58 विधायक थे, बाद में सभी चले गए और केवल 6 विधायक बचे, लेकिन मैंने संख्या को मजबूत किया और जिन्होंने मुझे छोड़ा वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हार गए. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के बारे में फैसला करना स्पीकर का अधिकार है. अगले दो-तीन दिनों में हम स्थिति का आकलन करने के लिए कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के साथ बैठेंगे. हमारी मुख्य ताकत आम लोग हैं, उन्होंने हमें चुना है.
This is not a new thing. The party I was leading in 1980 had 58 MLAs, later all left and only 6 MLAs left, but I strengthened the numbers and those who left me lost in their constituencies: NCP chief Sharad Pawar on Ajit Pawar joining the NDA government in Maharashtra pic.twitter.com/GO3tQX7Q7E
— ANI (@ANI) July 2, 2023
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मेरे कुछ सहयोगियों ने अलग रुख अपनाया है. मैंने 6 जुलाई को सभी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी जहां कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी और पार्टी के भीतर कुछ बदलाव किए जाने थे लेकिन उससे पहले बैठक में कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया है. उन्होंने महाराष्ट्र राजनीतिक में हुए उलटफेर को लेकर कहा कि मुझे बहुत से लोगों के फोन आ रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य लोगों ने मुझे फोन किया है. आज जो कुछ भी हुआ मुझे उसकी चिंता नहीं है. कल, मैं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम वाईबी चव्हाण का आशीर्वाद लूंगा और एक सार्वजनिक बैठक करूंगा.
NCP chief Sharad Pawar, says "Some of my colleagues have taken a different stand. I had called a meeting of all the leaders on 6th July where some important issue was to be discussed and some changes were to be made within the party but before that meeting, some of the leaders… pic.twitter.com/raIR7jYxXF
— ANI (@ANI) July 2, 2023