प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर है. अपने दौरे में पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कई का करने वाले हैं. पीएम मोदी ने नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया. साथ ही पीएम मोदी ने रेल परियोजना के दूसरे चरण का शिलान्यास भी किया. इस परियोजना को कुल 6700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा.
#WATCH महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया और रेल परियोजना के दूसरे चरण का शिलान्यास किया, जिसे 6700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा। pic.twitter.com/5RZIICjsyP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2022
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी: इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर नागपुर और बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे. बता दें, पीएम मोदी ने देश की छठवीं नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उद्घाटन किया है.
महाराष्ट्र; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर नागपुर और बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/38b50dvSfx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2022
पीएम मोदी ने की मेट्रो में सवारी: पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के साथ ही फ्रीडम पार्क से लेकर खपरी तक नागपुर मेट्रो की सवारी भी की. पीएम मोदी ने ट्रेन में यात्रा के दौरान छात्रों से बातचीत भी की. पीएम मोदी ने नागपुर मेट्रो के फ्रीडम पार्क स्टेशन पर यात्रा के लिए टिकट खरीदा था.
उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने नागपुर में लोगों को संबोधित किया. अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि जब पहली औद्योगिक क्रांति आई थी उस समय भारत उसका लाभ नहीं उठा पाया था. दूसरी और तीसरी औद्योगिक क्रांति में भी हम पीछे रहे लेकिन आज जब चौथी औद्योगिक क्रांति का समय है, तो भारत इसे गंवा नहीं सकता. उन्होंने कहा कि बीते 8 सालों में हमने सोच और अप्रोच दोनों बदली है. हम सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबका प्रयास पर बल दे रहे हैं.
जब पहली औद्योगिक क्रांति आई तब हिंदुस्तान उसका लाभ नहीं उठा पाया। दूसरी-तीसरी औद्यौगिक क्रांति में भी हम पीछे रहे लेकिन आज जब चौथी औद्योगिक क्रांति का समय है, तो भारत इसे गंवा नहीं सकता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नागपुर pic.twitter.com/avNok0VNE1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2022
समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का करेंगे उद्घाटन: अपने दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 520 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले और महाराष्ट्र में नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी गोवा में मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन भी करेंगे. इस हवाई अड्डे को करीब 2870 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. बता दें. नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने ही इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी.