मुंबई में बिना मास्क के घूमने पर जुर्माना नहीं लगाएगी पुलिस, दो अप्रैल से हट जाएंगी सारी कोरोना पाबंदियां
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि एक अप्रैल से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा. हालांकि, बीएमसी ने लोगों से स्वैच्छिक रूप से मास्क पहनने की अपील की, क्योंकि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है.
मुंबई : देश में केंद्र सरकार की ओर से सभी कोरोना पाबंदियों समाप्त कर दिए जाने के बाद अब राज्यों सरकारें भी लोगों को राहत देने लगी हैं. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए राहतभरी खबर यह है कि मुंबई पुलिस अब शहर के किसी भी इलाके में बिना मास्क के घूमने पर जुर्माना नहीं लगाएगी. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि एक अप्रैल से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा.
हालांकि, बीएमसी ने लोगों से स्वैच्छिक रूप से मास्क पहनने की अपील की, क्योंकि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुंबई में एक अप्रैल से यदि लोग मास्क नहीं पहनते हैं, तो 200 रुपये का जुर्माना नहीं लगेगा.
उधर, खबर यह भी है कि महाराष्ट्र के ठाणे में 16 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,08,785 हो गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये नए मामले गुरुवार शाम तक सामने आए. जिले में संक्रमण से अभी तक 11,880 लोगों की मौत हुई है और कोरोना मृत्यु दर 1.67 फीसदी है. इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोरोना के अभी तक 1,63,591 मामले सामने आए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 3,407 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन के दौरान कोरोना वायरस के 1,335 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,25,775 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 13,672 रह गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक आंकड़ों के अनुसार, 52 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,181 हो गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 फीसदी है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है.
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 635 मामलों की कमी दर्ज की गई है. दैनिक संक्रमण दर 0.22 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.23 फीसदी दर्ज की गई. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,90,922 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी दर्ज की गई. देशव्यापी कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीके की 184.31 करोड़ खुराकें दी गई है.