23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pune accident: हादसे से पहले आरोपी ने खर्च किए थे 48000 रुपये, नशे की हालत में चला रहा था कार! कड़ी सजा की उठी मांग

Pune accident: नाबालिग ने अपनी तेज रफ्तार पोर्शे कार से दो लोगों को टक्कर मारने से पहले पब में पार्टी की थी. इस दौरान उसने शराब भी पी थी. रिपोर्ट के मुताबित हादसे से पहले उसने एक पब में 48 हजार रुपये खर्चे थे.

Pune accident: महाराष्ट्र के पुणे में एक नाबालिग ने अपनी तेज रफ्तार पोर्श कार से दो लोगों को टक्कर मार दी. यह घटना शनिवार 18 मई को पुणे के कल्याणी नगर इलाके में हुई थी. यह घटना तेजी से सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, घटना के बाद नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने नाबालिग अभियुक्त को कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी, जिसके बाद मीडिया में एक नई बहस छिड़ गई. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग ने अपनी तेज रफ्तार पोर्श कार से दो लोगों को टक्कर मारने से पहले पब में पार्टी की थी. इस दौरान उसने शराब भी पी थी. रिपोर्ट के मुताबिक हादसे से पहले उसने एक पब में 48 हजार रुपये खर्चे थे. वहीं इस घटना में अब पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं, हादसे के बाद पीड़ित लोगों के परिजनों का कहना है कि आरोपी नाबालिग और उसके माता-पिता को कड़ी सजा मिले.

नाबालिग आरोपी और उसके माता-पिता को मिले कड़ी सजा
महाराष्ट्र के पुणे में कार दुर्घटना में जान गंवाने वालों के माता-पिता ने आरोपी लड़के के साथ-साथ उसके माता-पिता को उनके बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है. मध्य प्रदेश के अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा रविवार को पुणे में जिस मोटरसाइकिल से जा रहे थे, उसे एक तेज रफ्तार पोर्श कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई थी. अश्विनी मध्य प्रदेश के जबलपुर की थे, जबकि अनीश राज्य के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के थे. अश्विनी की रोती बिलखती मां ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हमें उसकी शादी के बाद उसे पालकी में विदा करना था, लेकिन अब हमें उसके शव को अर्थी पर ले जाने के लिए मजबूर किया गया है.

पीड़ित परिजनों ने मांगा न्याय
पीड़ित परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए कहा है कि नाबालिग आरोपी और उसके माता-पिता को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने इतनी कम उम्र में उसे कार कैसे दे दिया. उन्हें उसे कार नहीं देनी चाहिए थी. वहीं उसे किशोर न्याय बोर्ड की ओर से मिले निबंध लिखने की सजा पर उन्होंने कहा कि यह क्या मजाक है? वह क्या निबंध लिखेगा? यह पूछे जाने पर कि लड़के के पिता की गिरफ्तारी के बाद वे चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाए, उन्होंने कहा कि भारतीय कानूनी प्रणाली के उपायों का उचित कार्यान्वयन भी पर्याप्त होगा.

नाबालिग को शराब परोसने वाले दो रेस्तरां सील
इधर, महाराष्ट्र की आबकारी विभाग ने मंगलवार को उन दो रेस्तरां को सील कर दिया जहां आरोपी नाबालिग को तथाकथित रूप से शराब परोसी गई थी. पुलिस के मुताबिक शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि को आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ रात साढ़े नौ से एक बजे के बीच दो रेस्तरां गया था और वहां उसने कथित तौर पर शराब भी पी थी. प्रशासन के आदेश के बाद कोसी रेस्तरां और होटल ब्लैक क्लब को सील कर दिया गया है. 

Also Read: Today News Wrap: प्रियंका गांधी, हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई दिग्गज आज झारखंड में करेंगे प्रचार, पीएम मोदी की दिल्ली में रैली, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें