जमीन खरीद मामले में बढ़ी एकनाथ खडसे की मुसीबत, ईडी ने दामाद गिरिश को किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला
पुणे लैंड डील मामले में ईडी ने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने इस मामले में पहले गिरिश से पूछताछ की फिर उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में ईडी का कहना है कि, जमीन मामले में गिरीश चौधरी से पूछताछ में कई अहम सुराग मिल सकते हैं.
-
जमीन खरीद मामले में बढ़ी एनसीपी नेता एकनाथ खडसे की मुसीबत
-
ईडी ने खडसे के दामाद गिरिश चौधरी को किया गिरफ्तार
-
उडी ने कहा- पूछताछ से जमीन खरीद मामले में हो सकते हैं अहम खुलासे
पुणे लैंड डील मामले में ईडी ने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने इस मामले में पहले गिरिश से पूछताछ की फिर उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में ईडी का कहना है कि, जमीन मामले में गिरीश चौधरी से पूछताछ में कई अहम सुराग मिल सकते हैं.
गौरतलब है कि, केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को इस मामले में गिरिश चौधरी से काफी दे पूछताछ की. हालांकि, ईडी के अधिकारियों का यह भी आरोप है कि, गिरिश पूछताछ में कोई खास सहयोग नहीं कर रहे थे, और न ही अधिकारियों के सवालों का सटीक जवाब दे पा रहे थे. गिरफ्तारी के बाद उम्मीद की जा रही है कि उन्हें इस मामले में विशेष अदालत में पेश किया जा सकता है.
बता दें, इससे पहले जनवरी 2021 में ईडी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता एकनाथ खडसे पूछताछ की थी. उनपर साल 2016 में एक जमीन से संबंधित सौदे के सिलसिले में पूछताछ की गई थी. इस मामले को लेकर उनकी बेटी से भी ईडी ने पूछताछ की थी. अब ईडी जमीन मामले में उनके दामाद से पूछताछ कर रही है.
बता दें, महाराष्ट्र पुलिस का आरोप है कि एक सरकारी जमीन की खरीद को लेकर एकनाथ खडगे ने अपने पद का दुरूपयोग किया था. इसी को लेकर महाराष्ट्र पुलिस के एनसीबी ने साल 2017 में एससीपी नेता एकनाथ खडसे, उनकी पत्नी, दामाद समेत अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया था. और पूछताछ भी की थी. हालांकि, इस मामले में एसीबी ने खडसे को क्लीन चिट दे दी थी. गौरतलब है कि पहले एकनाथ खडसे बीजेपी नेता थे. लेकिन बाद में उन्होंने एनसीपी का दामन थाम लिया था.
Posted by: Pritish Sahay