राहुल गांधी की रैली पर ‘ओमिक्रॉन’ का साया, मुंबई में रैली को नहीं मिली इजाजत, हाईकोर्ट पहुंचा मामला
महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसे लेकर सख्ती भी बढ़ाई जा रही है. इस बीच 28 दिसंबर को प्रस्तावित कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली को इजाजत नहीं मिली है.
मुंबई(Mumbai) में राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की रैली(rally) को इजाजत नहीं मिलने पर कांग्रेस ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कांग्रेस की याचिका पर मंगलवार यानी आज सुनवाई हो सकती है. बता दें कि राहुल गांधी की रैली 28 दिसंबर को मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क मैदान में प्रस्तावित है. लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है. इस पर मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप ने आपत्ति जताई है. बता दें कि महाराष्ट्र में तीन दलों के गठबंधन महा विकास अघाड़ी की सरकार है. इसका हिस्सा कांग्रेस भी है. इसके बाद भी राहुल गांधी की रैली को इजाजत नहीं मिलने से महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में सबकुछ ठीक न होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
वहीं, मुंबई(Mumbai) कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में कहा है कि मुंबई और महाराष्ट्र में अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं. बाजार भी खोल दिए गए है. मॉल और सिनेमाघर सभी खुले हैं. ऐसे में राहुल गांधी की मुंबई रैली को भी मंजूरी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें समझ नहीं आ रहा है कि रैली को इजाजत क्यों नहीं मिल रही है? वहीं, कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि अगर वे कोविड को लेकर चिंतित हैं तो हम उन्हें अपने पत्र में पहले ही बता चुके हैं कि हम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. क्योंकि इसे लेकर अब ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए हमने अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
Also Read: Omicron Variant: मुंबई में ‘ओमिक्रॉन’ के मिले 2 और मामले, महाराष्ट्र में अबतक हुए कुल दस केस
आपको बता दें कि मुंबई(Mumbai) पुलिस ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए सख्ती बरती है. मुंबई में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सबसे अधिक मामले हैं. इसे लेकर सख्ती बढ़ाई गई है. वहीं, पिछले दिनों भी मुंबई पुलिस ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की रैली के आयोजकों पर भी एफआईआर दर्ज किया था.