महाराष्ट्र: ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ शुरू हुआ विधानसभा का विशेष सत्र, BJP के नार्वेकर बने अध्यक्ष
बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के नये स्पीकर चुने गए है. उन्हें आज हुई वोटिंग में 164 वोट मिले. स्पीकर के चुनाव के लिए 145 वोटों की जरूरत थी. राहुल नार्वेकर को बहुमत 19 ज्यादा वोट मिले.
महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हुआ तो पूरा सदन जय श्री राम, जय भवानी और शिवाजी की जय के नारों से गूंज उठा. बीते कई दिनों की सियासी उठापटक और सत्ता परिवर्तन के बाद आज विशेष सत्र बुलाई गई थी. इस दौरान सदन का स्पीकर कौन होगा इसको लेकर दो नाम सामने आ रहे थे. राहुल नार्वेकर और राजन साल्वी. विधायकों ने स्पीकर के चुनाव के लिए मौखिक रूप से वोट डाले. चुनाव में बहुमत से बीजेपी के राहुल नार्वेकर ने बाजी मार ली. वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम एकनाथ शिंदे कहा कि अब बालासाहेब ठाकरे की मान्यताओं के आधार पर भाजपा-शिवसेना सरकार ने कार्यभार संभाला है. आज तक, हमने देखा है कि लोग विपक्ष से सरकार में चले जाते हैं. लेकिन इस बार सरकार के नेता विपक्ष में चले आए.
Now a BJP-Shiv Sena govt has taken charge, based on the beliefs of Balasaheb Thackeray. Till date, we had seen that people change sides from Opposition to Government but this time leaders of Govt went to Opposition: Maharashtra CM Eknath Shinde in the State Assembly pic.twitter.com/FZdkIH0M3U
— ANI (@ANI) July 3, 2022
राहुल पार्निकर की जीत: स्पीकर का चुनाव दो विधायकों के बीच था. बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर और शिवसेना कैंडिडेट राजन साल्वी. राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले. बता दें स्पीकर के चुनाव के लिए 145 वोटों की जरूरत थी. राहुल नार्वेकर को बहुमत से काफी ज्यादा वोट मिले. इसी के साथ महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुनाव में शिंदे गुट के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत हो गई.
स्पीकर के लिए हुई वोटिंग में शुरुआत से ही बीजेपी के राहुल नार्वेकर ने बढ़त बना ली थी. वहीं एमवीए की तरफ से स्पीकर पद के दावेदार राजन साल्वी को कुल 107 वोट मिले. इस चुनाव में एमएनएस की तरफ से भी बीजेपी उम्मीदवार को वोट किया गया. इस चुनाव में एसपी के दो विधायकों ने वोट देने से इनकार कर दिया.
एकनाथ शिंदे ने जारी किया व्हिप: इधर, एकनाथ शिंदे ने ठाकरे गुट के सभी विधायकों को व्हिप जारी किया. व्हिप जारी कर बीजेपी के स्पीकर कैंडिडेट राहुल नार्वेकर के पक्ष में वोट करने के लिए बोला उन्हें कहा गया. एकनाथ शिंदे ने ये व्हिप पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को भी जारी किया गया है.
इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े ने विधान भवन में विधायक दल के कार्यालय को सील कर दिया. विधान भवन में शिवसेना विधायक दल के कार्यालय के बंद दरवाजों पर प्लास्टिक टेप के साथ एक श्वेत पत्र चिपकाया गया है, जिस पर मराठी में संदेश लिखा है, ‘‘शिवसेना विधायक दल के निर्देशानुसार कार्यालय बंद है.
भाषा इनपुट के साथ