…तो मस्जिदों के बाहर बजने लगेगा हनुमान चालीसा, राज ठाकरे ने दी ये धमकी
Raj Thackeray News : राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया, जिनकी पार्टी शिवसेना 2019 में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा से अलग हो गई थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह रहे थे कि देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
Raj Thackeray News : मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ऐसा बयान दिया है जो चर्चा में आ गया है. दरअसल उन्होंने मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद किये जाने की शनिवार को मांग की. राज ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली में कहा कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? यदि इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा.
मैं किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं. मुझे अपने धर्म पर गर्व है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख ने राकांपा प्रमुख शरद पवार की भी आलोचना की और उन पर ‘‘समय-समय पर जाति का मुद्दा उठाने तथा समाज को विभाजित करने” का आरोप लगाया.
चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष
इस दौरान ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर भी कटाक्ष किया, जिनकी पार्टी शिवसेना 2019 में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा से अलग हो गई थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह रहे थे कि देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. उद्धव ठाकरे मंच पर मौजूद थे लेकिन उन्होंने कभी सीट बंटवारे के फॉर्मूले का जिक्र नहीं किया. उद्धव ने इसे तभी उठाया जब उन्हें एहसास हुआ कि भाजपा उनकी मदद के बिना (2019 के चुनावों के बाद) सरकार नहीं बना सकती है.
Also Read: Nawab Malik News: मुंबई HC के फैसले के खिलाफ SC पहुंचे नवाब मलिक, गिरफ्तारी के विरोध में दिया ये तर्क
जनादेश की अनदेखी
मनसे के नेता राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि सरकार में तीन दलों (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस) ने “लोगों के जनादेश की अनदेखी” की है.
शिवसेना फडणवीस सरकार में हुए कामों का श्रेय ले रही
इधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा मुंबई में दो नई मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन करने से पहले विपक्षी भाजपा ने शनिवार को आरोप लगाया कि शिवसेना राज्य में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में किए गए कार्यों का श्रेय ले रही है. भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने ट्वीट किया कि 2014 से 2019 के बीच फडणवीस सरकार के दौरान इन दो मेट्रो लाइन के साथ-साथ कई अन्य लाइन को भी मंजूरी दे दी गई थी और इनका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया था.
Posted By : Amitabh Kumar