Loading election data...

रामदास आठवले और मनोज तिवारी ने 50 से अधिक लोगों को सिग्नेचर अवार्ड 2023 से किया सम्मानित

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि जीवन का कौन सा पल, अनमोल है, हम और आप नहीं जानते हैं. उन्हांने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व सोसाइटी फॉर डिसेब्लिटी एंड रिहेलिबेशन स्टडीज ने व्हीलचेयर वितरण समारोह किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2023 2:26 PM
an image

वंचितों, उपेक्षितों और विकलांगों को सशक्त बनाने के लिए जो समाज के लोग बेहतर काम कर रहे हैं, उन्हें महाराष्ट्र सदन में आयोजित सिग्नेचर अवार्ड, 2023 से सम्मानित किया गया. सोसाइटी फॉर डिसेब्लिटी एंड रिहेलिबेशन स्टडीज, वृहन्ला फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद श्री मनोज तिवारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कॉरपोरेट क्षेत्र से 50 से अधिक लोगों को सम्मानित किया.

रामदास अठावले ने वंचितों, उपेक्षितों की मदद का अह्वान किया

अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री रामदास आठवले ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को समाज के वंचितों, उपेक्षितों और जरूरतमंदों को सशक्त करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बीते ढाई दशक से सामाजिक उत्थान के लिए खासकर विकलांगों के विकास के लिए सोसाइटी फॉर डिसेब्लिटी एंड रिहेलिबेशन स्टडीज, नई दिल्ली लगातार काम कर रहा है. दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में विकलांगों के अधिकार और हितों की रक्षा करने के लिए यह काम कर रही है. इसके अध्यक्ष डॉ जीएन कर्ण जी को भारत के पूर्व राष्ट्पति डॉ एपीजे कलाम की सहमति से कई समितियों में रखा गया था. देश में विकलांगों के लिए बनाई गई नीतियों में डॉ कर्ण के सुझावों को वरीयता दी गई. अपने जीवनकाल में डॉ जीएन कर्ण जी ने लाखों विकलांगों के लिए उम्मीद का कारण बने और उन्हें सहूलियतें प्रदान करवाई.

मनोज तिवारी ने कहा, समाज को बेहतर बनाएं

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि जीवन का कौन सा पल, अनमोल है, हम और आप नहीं जानते हैं. उन्हांने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व सोसाइटी फॉर डिसेब्लिटी एंड रिहेलिबेशन स्टडीज ने व्हीलचेयर वितरण समारोह किया था, उसी दौरान एक विकलांग को मोटराइज व्हीलचेयर प्रदान किया था, इस साल वह दिव्यांग भारतीय सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करके अधिकारी बन गया. जब वह मुझसे मिलने आया, तो मैं भाव-भिवोर हो गया. हर आयोजन महत्वपूर्ण है. जो आज इस मंच से सम्मानित हुए हैं, उनसे आग्रह है कि समाज को बेहतर बनाएं. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मिशन 2047 का लक्ष्य रखा है, इसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी अहम है. सांसद श्री मनोज तिवारी ने इस कार्यक्रम में थर्ड जेंडर के लोगों को सम्मानित करते हुए समाज की मुख्यधारा में उनकी भूमिका और सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि अब तक थर्ड जेंडर के लेगों को ऐसे समारोह से दूर रखा जाता रहा है, इस मामले में आज का कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा. सोसाइटी फॉर डिसेब्लिटी एंड रिहेलिबेशन स्टडीज के निदेशक डॉ अजय कुमार कर्ण ने आगत सभी अतिथियों का स्वागत किया.

Exit mobile version