मुंबई के उपनगर ठाणे में आरपीएफ जवानों ने ट्रेन के नीचे जाने से महिला को बचाया, VIDEO वायरल
Railway Protection Force, Thane Railway Station, Rescued : मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई उपनगर के ठाणे रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो जवानों और एक नागरिक ने एक महिला को प्लेटफार्म पर आनेवाली ट्रेन के नीचे से जाने से बचा लिया. घटना शनिवार की है.
मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई उपनगर के ठाणे रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो जवानों और एक नागरिक ने एक महिला को प्लेटफार्म पर आनेवाली ट्रेन के नीचे से जाने से बचा लिया. घटना शनिवार की है.
#WATCH | Two Railway Protection Force (RPF) personnel and a civilian rescue a woman at the Thane Railway Station, Maharashtra, from being swept under an oncoming train at a platform (9.1.2021) pic.twitter.com/D4YUQHigEr
— ANI (@ANI) January 10, 2021
मालूम हो कि एक दिन पहले ही आठ जनवरी को मुंबई उपनगर रेल नेटवर्क के कल्याण स्टेशन पर भी ऐसा ही हादसा हुआ था. यहां भी आरपीएफ के जवानों ने दो यात्रियों को चलती ट्रेन से गिरने से बचाने के लिए ट्रेन के अंदर धकेल दिया था.
जानकारी के मुताबिक, मुंबई उपनगर रेल नेटवर्क की सेंट्रल लाइन पर स्थित ठाणे स्टेशन पर आरपीएफ के दो सतर्क जवानों ने चलती ट्रेन के नीचे कुचल जाने की दुर्घटना को टालते हुए महिला को बचा लिया.
बताया जाता हे कि घटना ठाणे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच की है. स्टेशन पर सुबह करीब पौने 11 बजे महानगरी एक्सप्रेस के पहुंचते ही एक महिला ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगी. इसी बीख् महिला का पांव प्लेटफॉर्म से फिसल गया.
महिला को गिरता देख आरपीएफ के दो जवानों और एक यात्री ने दौड़ते हुए महिला को खींच लिया और उसे ट्रेन से दूर प्लेटफॉर्म पर खींचने में कामयाब रहे. महिला की जान बच गयी है.
मालूम हो कि घटना से दो दिन पहले ही कल्याण स्टेशन पर भी ऐसा ही हादसा हुआ था. चलती ट्रेन पर एक परिवार चढ़ने की कोशिश कर रहा था. आरपीएफ जवानों की नजर पड़ते ही उन्होंने दोनों यात्रियों को ट्रेन के अंदर धकेल दिया.
#LifeSavingAct by RPF staff at Kalyan station. yesterday a family was trying to board train 01059 dangerously. HC Sheshrao Patil pushed the woman & man inside the coach who were on the edge and risked falling down. Their son was left behind who was later reunited @arunkumar783 pic.twitter.com/XkYcG71lfD
— RPF INDIA (@RPF_INDIA) January 8, 2021
घटना को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा था कि ”अपनी सूझबूझ और बहादुरी से आरपीएफ ने पुन: एक बार एक गंभीर हादसे को टाला और मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों को चलती ट्रेन से गिरने से बचाने के लिए ट्रेन के अंदर धकेल दिया.” साथ ही उन्होंने कहा कि ”यात्रियों से मेरा आग्रह है कि सफर में लापरवाही ना बरतें, यह आपके जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है.”
अपनी सूझबूझ और बहादुरी से RPF ने पुन: एक बार एक गंभीर हादसे को टाला और मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों को चलती ट्रेन से गिरने से बचाने के लिए ट्रेन के अंदर धकेल दिया।
यात्रियों से मेरा आग्रह है कि सफर में लापरवाही ना बरतें, यह आपके जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है। pic.twitter.com/gTAOTZm9Yb
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 8, 2021