Loading election data...

Coronavirus : RSS ने कहा – कोरोना से निपटने के लिए सरकार और चिकित्सकों के निर्देशों का पालन करें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस के संकट से सफलतापूर्वक निपटने के लिए सरकार के साथ ही चिकित्सकों के निर्देशों का पालन करें। संगठन के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने रामनवमी के अवसर पर कहा कि आरएसएस के एक लाख से अधिक स्वयंसेवी देश भर में राहत कार्यों में लगे हुए हैं

By Mohan Singh | April 2, 2020 6:51 PM

नागपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस के संकट से सफलतापूर्वक निपटने के लिए सरकार के साथ ही चिकित्सकों के निर्देशों का पालन करें. संगठन के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने रामनवमी के अवसर पर कहा कि आरएसएस के एक लाख से अधिक स्वयंसेवी देश भर में राहत कार्यों में लगे हुए हैं

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अगर हम अगले दो महीने तक नियमों का पालन करते हैं तो हम पहले की तरह सामान्य जीवन व्यतीत करने लगेंगे…केवल तभी जब हम उचित तरीके से नियमों का पालन करने का संकल्प लें.

उन्होंने कहा, ‘‘पूरी दुनिया खतरनाक संकट का सामना कर रही है और सरकार तथा चिकित्सकों के निर्देशों का पालन कर इस संकट से निजात पाया जा सकता है.

जोशी ने कहा, ‘‘देश में दस हजार से अधिक स्थानों पर आरएसएस के एक लाख से ज्यादा स्वयंसेवी काम कर रहे हैं. वे भोजन की आपूर्ति कर रहे हैं और अस्पतालों में सहयोग कर रहे हैं’. स्वयंसेवी रक्तदान शिविरों में हिस्सा ले रहे हैं और स्वास्थ्यकर्मियों तथा सुरक्षाबलों को भोजन मुहैया करा रहे हैं

बता दें, महाराष्ट्र में आज कुल 33 मामले सामने आए है राज्य में कुल मामलों की संख्या 333 पहुंच गयी है. देश में कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव मामलों की संख्या 2100 पहुंच गयी है अब तक भारत में कोरोना की वजह से कुल 51 लोगों की मौत हो चुकी है इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित 151 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है

Next Article

Exit mobile version