महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बीच विवाद गहराता जा रहा है. लड़ाई अब दोनों के समर्थकों के बीच भी होने लगी है. महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक कार्यक्रम के दौरान शिंदे और ठाकरे गुट के बीच जमकर बवाल हुआ. जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
उद्धव ठाकरे गुट के कार्यक्रम में शिंदे समर्थकों ने किया बवाल
शिवसेना का उद्धव ठाकरे धड़ा एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा था कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एकनाथ शिंदे गुट के लोग आए और नारेबाजी करने लगे. विवाद काफी बढ़ गया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
Buldhana, Maharashtra | Ruckus erupts between Shinde & Thackeray faction, FIR registered
Thackeray faction of Shiv Sena was holding an event when around 12.30pm, people from Shinde faction came & started sloganeering. 4 detained from spot, further process on: SHO Pralhad Katkar pic.twitter.com/W4dIx9g6lT
— ANI (@ANI) September 3, 2022
Also Read: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने की राज ठाकरे से मुलाकात, राजनीतिक सरगर्मी तेज
पुलिस ने 4 लोगों को लिया हिरासत में
ठाकरे गुट और शिंदे गुट के बीच विवाद को शांत कराने के लिए पुलिस को भी सामने आना पड़ा. पुलिस ने हंगामा कर रहे 4 लोगों को हिरासत में लिया. एसएचओ प्रल्हाद काटकर ने बताया कि कुछ के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.
पहले भी शिंदे और ठाकरे गुट में हो चुकी है झड़प
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट के बीच झड़प की यह पहली घटना नहीं है. बल्कि इससे पहले भी दोनों गुट के बीच बवाल हो चुकी है. इससे पहले डोम्बिवली में शिवसेना शाखा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तस्वीर लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. उस समय भी दोनों गुटों में जमकर नारेबाजी और विवाद हुआ था. पुलिस को उस समय भी शांत कराना पड़ा था.
उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर शिंदे ने महाराष्ट्र की कुर्सी पर किया कब्जा
मालूम हो उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र की सत्ता हासिल की. एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों के साथ पहले गुजरात, फिर गुवाहाटी और आखिर में गोवा में कैंप की. फिर महाराष्ट्र लौट कर भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बने. बात यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि शिंदे ने खुद को असली शिवसैनिक बताया.